सीरिया और इराक में आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट में कम से कम 47 मलेशियाई शामिल हैं। इनमें नौ महिलाएं और आठ बच्चे भी हैं। पुलिस की विशेष शाखा के निदेशक मोहमद फुजी ने कहा कि इन 47 लोगों में 30 पुरुष, नौ महिलाएं और आठ बच्चे शामिल हैं। फुजी ने कहा, ‘‘आतंकी समूह से जुड़े 72 लोगों में से सीरिया में 18 के मारे जाने की खबर है जबकि सात अन्य पिछले साल आत्मघाती हमलों में मारे गए।’’ उन्होंने बरनामा समाचार एजेंसी से कहा, ‘‘आतंकी गतिविधियों में शामिल कुछ को गिरफ्तार कर लिया गया और अदालत में पेश किया गया।’’

फुजी ने कहा कि पुलिस ने देश के प्रवेश बिंदुओं की निगरानी के लिए आव्रजन विभाग, के एल अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे (केएलआईए) और इंटरपोल के साथ सहयोग कर आईएसआईएस की विचारधारा के प्रसार को रोकने के उपाय किए हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘अगर ये आईएसआईएस आतंकी केएलआईए के माध्यम से अपने मूल देश लौटते हैं तो उन्हें तत्काल गिरफ्तार कर लिया जाएगा और अगर वे दूसरे माध्यमों का इस्तेमाल करते हैं तो पुलिस के पास उनकी जांच करने का तंत्र है।’’ मलेशिया बहुजातीय देश है जहां मुसलमान बहुसंख्यक हैं।