सऊदी अरब में 42 भारतीयों की दर्दनाक मौत हो गई है। तेलंगाना से गए लोगों की बस हादसे का शिकार हो गई। सभी हज के लिए गए थे, लेकिन एक टक्कर ने सबकुछ खत्म कर दिया। बताया जा रहा है कि बस और टैंकर में सीधी भिड़ंत हुई थी, उसी वजह से आग लगी और 42 भारतीय जिंदा जल गए। AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने इस हादसे पर अहम जानकारी दी है।

हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सऊदी अरब में भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों से भरी एक बस के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और यात्रियों की जानकारी रियाद दूतावास के साथ साझा की है। उन्होंने रियाद स्थित भारतीय दूतावास में मिशन के उप प्रमुख (DCM) अबू माथेन जॉर्ज से भी बात की, जिन्होंने उन्हें बताया कि वे स्थानीय अधिकारियों से जानकारी जुटा रहे हैं और जल्द ही उन्हें जानकारी देंगे।

जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने भी इस हादसे पर एक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है- सऊदी अरब के मदीना के निकट भारतीय उमराह तीर्थयात्रियों के साथ हुई दुखद बस दुर्घटना के मद्देनजर, जेद्दा स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास में 24×7 कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है। वे लिखते हैं कि सऊदी अरब के मदीना में भारतीय नागरिकों के साथ हुई दुर्घटना से गहरा सदमा पहुंचा है। रियाद स्थित हमारा दूतावास और जेद्दा स्थित वाणिज्य दूतावास इस दुर्घटना से प्रभावित भारतीय नागरिकों और उनके परिवारों को पूरी सहायता प्रदान कर रहे हैं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने भी इस हादसे का संज्ञान लिया है, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि पता लगाएं कि हादसे में शिकार हुए कितने लोग तेलंगाना के थे। सीएम की तरफ से एक कंट्रोल रूम का भी गठन करवाया गया है और सभी जरूरी एजेंसियों के साथ संपर्क साधा जा रहा है।