Israeli Women Soldiers Released: हमास और इजरायल के बीच कुछ दिन पहले युद्ध विराम को लेकर समझौता हुआ था। समझौते के तहत हमास और इजरायल अब बंधकों और कैदियों को रिहा कर रहे हैं। शनिवार को हमास ने चार महिलाओं को रिहा किया है। ये सभी इजरायल की सेना में थीं। इनके नाम करीना एरीव, डेनिएला गिल्बोआ, नामा लेवी और लिरी अलबाग हैं। इन सभी का 7 अक्टूबर, 2023 को गाजा बॉर्डर के पास फिलिस्तीन के लड़ाकों ने अपहरण कर लिया था।
उसके बाद से ही इन चारों महिलाओं को हमास ने बंधक बना रखा था। इनकी रिहाई 477 दिन बाद हुई है।
टाइम्स ऑफ इज़राइल की रिपोर्ट के मुताबिक, रिहा होने के बाद ये जब सामने आईं तो इन सभी ने इजरायल की वर्दी पहनी हुई थी। उन्होंने लोगों का अभिवादन किया। इसके बाद उन्हें गाड़ियों से इजरायल की सेना के पास ले जाया गया।
एक और से हमास बंधकों को रिहा कर रहा है तो दूसरी ओर से इसराइल भी फिलिस्तीन के कैदियों को समझौते के तहत छोड़ रहा है। हमास ने कहा है कि इन चार महिला सैनिकों को रिहा किए जाने के बदले इजरायल 200 कैदियों को रिहा करेगा। इन कैदियों में हमास, इस्लामिक जिहाद और पॉपुलर फ्रंट फॉर द लिबरेशन ऑफ फिलिस्तीन (पीएफएलपी) के सदस्य शामिल हैं। इससे पहले हमास ने 90 फिलिस्तीनी कैदियों के बदले तीन इजरायली नागरिकों को रिहा किया था।
आइए, रिहा की गई इन चार महिला सैनिकों के बारे में कुछ जानते हैं।
लिरी अलबाग को पसंद है फोटोग्राफी और कुकिंग
लिरी अलबाग की उम्र 19 साल है। वह गाजा पट्टी के बॉर्डर पर तैनात थीं। नाहल ओज़ बेस से उनका अपहरण कर लिया गया था। मीडिया में आई खबरों के मुताबिक, इससे पहले रिहा किए गए बंधकों ने बताया था कि अपहरणकर्ता अलबाग को खाना पकाने, सफाई करने और बच्चों की देखभाल करने के लिए मजबूर करते थे। लिरी अलबाग ने रिहा किए गए बंधकों के जरिये अपने परिवार को मैसेज भेजा था। जनवरी में वह हमास द्वारा जारी किए गए लगभग साढ़े तीन मिनट के एक वीडियो में दिखाई दी थीं।
इजरायल के होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने कहा है कि लिरी अलबाग को घूमना, गाना, फोटोग्राफी और कुकिंग पसंद है। उसके माता-पिता शिरा और एली अलबाग ने बंधकों की रिहाई के लिए अभियान चलाया था।
अमेरिका में अवैध प्रवासियों की समस्या कितनी बड़ी है? क्यों ट्रंप लगातार भेज रहे सेना
साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती हैं करीना एरीव
करीना एरीव की उम्र 20 साल है, उनका भी अपहरण तब हुआ था जब वह गाजा के बॉर्डर पर तैनात थीं। जब उनका अपहरण हुआ था तब एक वीडियो सामने आया था जिसमें वह घायल हालत में दिखाई दी थीं। जनवरी 2024 में हमास ने एक वीडियो जारी किया था, उसमें उन्हें एक और बंधक के साथ दिखाया गया था। होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम के मुताबिक
करीना एरीव का सपना साइकोलॉजिस्ट बनने का है। वह काफी दयालु स्वभाव की हैं।
संगीत में करियर बनाना चाहती हैं डेनिएला गिल्बोआ
डेनिएला गिल्बोआ गाजा बॉर्डर पर तैनात थीं और तब उनका अपहरण कर लिया गया था। उनकी पहचान उन कपड़ों से हुई थी, जो उन्होंने हमले की सुबह पहने थे और इसके वीडियो अपने बॉयफ्रेंड को भेजे थे। जनवरी, 2024 में हमास ने टेलीग्राम पर वीडियो जारी किया था। इसमें डेनिएला गिल्बोआ करीना एरीव के साथ दिखाई दी थीं। होस्टेजेस एंड मिसिंग फैमिलीज फोरम ने कहा है कि गिल्बोआ संगीत के लिए जूनूनी हैं। वह पियानो और सिंगिंग का अभ्यास कर रही हैं और संगीत में करियर बनाना चाहती हैं।
शांत स्वभाव की हैं नामा लेवी
20 साल की नामा लेवी को गाजा बॉर्डर पर तैनाती के दौरान अगवा कर लिया गया था। हमास ने उनका जो वीडियो जारी किया था, उन्हें एक वाहन की ओर ले जाते हुए दिखाया गया था। इसमें उनकी पैंट खून से सनी हुई थी। चार बच्चों में दूसरे नंबर की हैं। वह भारत में पली-बढ़ी हैं और यहां उन्होंने एक अमेरिकी अंतरराष्ट्रीय स्कूल में पढ़ाई की है। बचपन में नामा लेवी ने हैंड्स ऑफ़ पीस कार्यक्रम में हिस्सा लिया था। यह संगठन युवा इज़रायलियों और फ़िलिस्तीनियों के बीच शांति की पहल करता है। वह ट्रायथलीट हैं। परिवार और दोस्तों के अनुसार वह शांत स्वभाव की हैं लेकिन वह खुशी और दृढ़ संकल्प से भरी हुई हैं।
किस देश में टिकटॉकर्स को लुभाने में जुटा Meta? क्लिक कर पढ़िए पूरी खबर।