शहर के एक घर में जहरीली गैस के चलते चार बच्चों की मौत हो गई तथा कई अन्य लोग अस्वस्थ हो गए। ऐसा माना जा रहा है कि यह हादसा घर में कीटनाशक के छिड़काव की वजह से हुआ। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि यह रासायनिक प्रतिक्रिया उस समय हुई जब एक व्यक्ति ने घर के नीचे छिड़के गए कीटनाशक को धोने की कोशिश की जिससे जहरीली फॉस्फिन गैस निकलने लगी। अधिकारी लैरी डेविस ने सोमवार (2 जनवरी) को एक बयान में कहा कि मदद के लिए फोन आने के बाद दमकलकर्मी सुबह करीब पांच बजे घटनास्थल पर पहुंचे। एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी और तीन अन्य की मौत अस्पताल में हुई। बच्चों की उम्र आदि के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। परिवार के अन्य सदस्यों का इलाज जारी है।
अमेरिका के टेक्सास में जहरीली गैस से 4 बच्चों की मौत
एक बच्चे की मौत मौके पर ही हो गई थी और तीन अन्य की मौत अस्पताल में हुई।
Written by एपी
अमरिल्लो (अमेरिका)

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा अंतरराष्ट्रीय समाचार (International News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 03-01-2017 at 17:59 IST