रूसी सेना ने कहा है कि देश के सुदूर उत्तरी क्षेत्र उसके एक विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 32 लोग घायल हो गए। विमान में 39 लोग थे। सेना ने बताया कि आर्कटिक क्षेत्र के लापटेव सागर में याकुटिया क्षेत्र के टिकसी शहर में यह ।।-18 टर्बोप्रोप विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर उतरा। उसने एक बयान में कहा कि हेलीकॉप्टरों ने दुर्घटनास्थल से लोगों को निकाला। बत्तीस यात्रियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिनमें 16 की हालत गंभीर है। याकुटिया के स्थानीय अधिकारियों के मुताबिक इस हादसे की वजह तेज हवा हो सकती है। ।।-18 टर्बोप्रोप विमान चार इंजन वाला यात्री विमान है जिसे 1950 के दशक में डिजायन किया गया था। ऐसे कुछ विमान अब भी परिवहन के लिए रूसी सेना में सेवा में हैं।