यमन में मंगलवार को सऊदी अरब के हवाई हमले में 20 भारतीयों की मौत हो गई। सूत्रों की मानें तो यह हमला तेल तस्करों को निशाना बनाकर किया गया।

सऊदी अरब के नेतृत्व वाली गठबंधन फौजों ने यमन के होदीदाह बंदरगाह पर यह हवाई हमला किया। हमले में दो नावें पूरी तरह ध्वस्त हो गईं।

स्थानीय लोगों व मछुआरों ने बताया कि होदिदाह बंदरगाह के निकट अल खोखा में यह हौती विद्रोहियों और उसके सहयोगियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई थी।

यमन के स्वतंत्र सुरक्षा अधिकारियों और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि मरीब प्रांत में सऊदी अरब के नेतृत्व वाले गठबंधन ने हवाई हमले किए। इसमें 12 शिया विद्रोही मारे गए। हौती विद्रोही समूह के अधिकारियों ने पुष्टि की है कि मंगलवार को 20 से अधिक हवाई हमले किए गए।