मलेशिया में बड़ा हादसा हुआ है। नेवी के दो हेलिकॉप्टर रिहर्सल के दौरान आपस में टकरा गए। इस हादसे में दोनों हेलिकॉप्टर में सवाल 10 लोगों की मौत हो गई है। मलेशिया की रॉयल मलेशियाई नेवी के सालाना कार्यक्रम में एक साथ कई हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी थी। इसी दौरान 2 हेलिकॉप्टर आपस में टकरा गए।
कैसे हुआ हादसा?
मलेशियन नेवी का यह कार्यक्रम लुमुट के रॉयल मलेशियन नेवी स्टेडियम में आयोजित किया गया था। ये घटना मंगलवार को सुबह करीब 9.32 बजे की है। जैसे ही हेलिकॉप्टरों ने उड़ान भरी तो दो हेलिकॉप्टर हवा में ही आपस में टकरा गए। इनमें एक हेलिकॉप्टर फेनेक एम502-6 और दूसरा एचओएम एम503-3 था। आसमान में टकराने के बाद एक हेलिकॉप्टर स्टेडियम की सीढ़ी और दूसरा स्विमिंग पूल में जा गिरा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
10 क्रू मेंबर्स की मौत
इस हादसे की पुष्टि मलेशिया की नेवी ने भी कर दी है। हादसे में 10 क्रू मेंबर्स की मौत हो गई है। सभी के शवों को पहचान के लिए लुमुट आर्मी बेस अस्पताल भेज दिया गया है।