नाइजीरियाई शहर मैदुगुड़ी के बाहरी इलाके में स्थित एक मस्जिद पर बुधवार सुबह की नमाज के दौरान दो महिला आत्मघाती हमलावरों द्वारा किए गए हमले में कम से कम 24 नमाजी मारे गए और 23 अन्य घायल हो गए।

असैन्य स्व-रक्षा सतर्कता समूह के समन्वयक अब्बा अजी ने बताया कि एक हमलावर ने मस्जिद के भीतर घुसकर विस्फोट किया, जबकि दूसरी बाहर खड़ी थी ताकि जीवित बचकर भागने की कोशिश कर रहे लोगों को विस्फोट कर मार सके ।

आपात अधिकारी मोहम्मद चुल्लु के अनुसार, बचाव दलों द्वारा मलबा हटाए जाने के बाद वहां से पांच घायल लोग मिले। साथ ही हमलावर सहित चार शव भी मिले।

उमर उस्मान नामक व्यक्ति का कहना है कि वह नमाज के लिए देरी से आया, और इसी कारण बच गया। उन्होंने बताया, ‘हम मस्जिद से कुछ ही मीटर की दूरी पर थे जब विस्फोट की आवाज सुनी।

उसके बाद आसपास हमें सिर्फ धुंआ और बिखरे हुए शव दिख रहे थे।’ अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि 13 शवों को उनके परिजन ले गए हैं, क्योंकि इस्लामी परंपरा के अनुसार तुरंत कफन-दफन होना जरूरी है।