नाइजीरिया में दो समुदायों के बीच हमला हुआ है। इसमें 16 लोगों की मौत हो गई। उत्तर-मध्य राज्य पठार के जिस इलाके में हमला हुआ है वहां किसानों और चरवाहों के बीच काफी समय से तनाव चला आ रहा है। इसी साल मई में भी हमले में 100 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी। समाचार एजेंसी एएफपी ने मुताबिक इस इलाके में कई सालों से तनाव बना हुआ है।
इस इलाके में कई जाति और समुदाय के लोग रहते हैं। इनके बीच सांप्रदायिक संघर्ष की खबरें लगातार सामने आती रहती हैं। एएफपी के मुताबिक हमले की यह घटना मुशू गांव में सामने आई है। नाइजीरिया की सेना ने इस घटना पर तुरंत कोई जवाब नहीं दिया है।