मनीला बंदरगाह के करीब गरीबों की एक बस्ती में आग लगने से वहां रहने वाले करीब 15,000 लोगों के घर उजड़ गये। अधिकारियों ने बताया कि रात भर की तबाही के बाद आग पर सुबह काबू पाया जा सका। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि परोला कम्पाउंड में फैली आग से करीब 1,000 घर बर्बाद हो गये। यहां छोटे मकानों की संकरी गलियों वाली बस्ती में अनेक परिवार रहते थे। अग्निशमन अधिकारी एडिलबेर्टो क्रूज ने बताया कि मंगलवार (7 फरवरी) रात आग लगने की घटना में सात लोग मामूली रूप से जख्मी हुये हैं। आग लगने के कारणों की पड़ताल की जा रही है।
समाज कल्याण अधिकारी रेगिना ताने माटा ने कहा कि आग से हताहत लोगों के लिए तीन केन्द्र खोले गये हैं। आग के कारण अपना घर खोने वाले करीब 3,000 परिवारों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आग लगने के बाद बहुत से लोग पास की सड़क पर अपने कपड़ों, यहां तक कि वाशिंग मशीनों और बिजली के पंखे जैसी वस्तुएं लेकर एकत्रित हो गये।
अंतर्राष्ट्रीय जगत की और ख़बरों के लिए क्लिक करें…