पाकिस्तान के कराची शहर में शिया इमामबारगाह में धमाके की खबर आई है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि 15 महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हैं। एजंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस खबर की जानकारी दी है। पाक मीडिया के अनुसार, ‘ कराची के शिया इमाबारगाह में धमाका हुआ है। धमाके में 1 की मौत और 15 महिलाएं घायल हुई हैं।’
पाकिस्तान के कराची शहर में शिया इमामबारगाह में धमाके की खबर आई है। इस हादसे में एक की मौत हो गई है, जबकि 15 महिलाएं बुरी तरह से जख्मी हैं। एजंसी एएनआई ने पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से इस खबर की जानकारी दी है। पाक मीडिया के अनुसार, ‘ सोमवार शाम कराची के शिया इमाबारगाह में धमाका हुआ है। धमाके में 1 की मौत और 15 महिलाएं घायल हुई हैं।’ घायलों में महिलाओं और बच्चों की तादाद ज्यादा है। एडिशनल पुलिस ने बताया कि अब्बासी शहीद हॉस्पिटल के डॉ. रोहिना हसन ने धमाके में एक महिला के मरने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि हमने एक मृतक महिला और 15 घायलों को हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया है।
#FLASH: One killed, 15 women injured in Shia Imambargah blast in Karachi: Pakistan Media.
— ANI (@ANI) October 17, 2016