सीरिया के अलेप्पो में विद्रोहियों के कब्जे वाले क्षेत्र से घंटों की देरी बाद सोमवार (19 दिसंबर) तड़के 3000 से अधिक लोग चले गए। लोगों के निकालने की प्रक्रिया में डॉक्टरों और स्वयंसेवियों की टीम की अगुवाई करने वाले डॉ. अहमद डबिस ने कहा, ‘अलेप्पो से लोगों को लेकर करीब 20 बसें शहर के पश्चिमी ठिकाने पर पहुंची हैं।’ उन्होंने बताया दो घंटे के अंदर ही 25 अन्य वाहन भी पहुंचे, इस तरह आज (सोमवार, 19 दिसंबर) सुबह करीब कुल 3000 लोग शहर से निकाले गए। डबिस ने बताया कि उन्होंने बसों से कई परिवारों को उतरते एवं बोतलबंद पानी एवं खाना लेते हुए देखा।
तीस से अधिक बसों में लोग जटिल निकासी समझौते के तहत अलेप्पो छोड़ने के लिए भयंकर सर्दी के बीच रातभर बाट जोहते रहे। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फार ह्यूमन राइट्स ने बताया कि रूस और तुर्की ने सीरिया शासन से उसके अंतिम नियंत्रण वाली चौकी से पांच बसों को गुजरने देने की अपील की जिसके बाद महज 350 लोग जा पाए। बाकी बसों के विदा होने में कथित रूप से तबतक की देरी हो गयी जबतक उत्तर पश्चिमी सीरिया के दो गांवों से सैकड़ों लोग खाली करवाये जा सके। ब्रिटेन स्थित ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि करीब 500 लोग फआ ओर काफराया से तड़के बसों से रवाना हुए।