शोहरत और पैसा हासिल करने के लिए लोग सारा जीवन जद्दोजहद करते हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी आता है जब वो इन सारी चीजों से दूर हो खुद को तलाश करना चाहते हैं। ऐसे में वो जो काम कर रहे होते हैं उससे दूर होकर अपने ही अंदाज में जीवन बिताना चाहते हैं। बात चाहें हालीवुड की हो या फिर बालीवुड। बहुत से सितारे ऐसे हैं जो अपना चमचमाता कैरियर छोड़कर दूर कहीं खुद में या परिवार में खोकर रह रहे हैं।

फेहरिस्त बहुत लंबी है। बात शुरू करते हैं कैम‍रन मिशेल डियाज से। उनका जन्म 30 अगस्‍त 1972 को अमेरिका में हुआ। अभिनय के अलावा वह मॉडलिंग और लेखन का काम भी करती हैं। कैलिफोर्निया में जन्मी कैमरन ने पढ़ाई खत्म करने के बाद उन्होंने 16 साल की उम्र से मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था। 16-17 साल की उम्र में उन्होंने मॉडलिंग में खासा नाम कमा लिया था। कैमरून ने 21 साल की उम्र में साल 1994 में फिल्म ‘द मास्क’ से डेब्यू किया।

‘द मास्क’ ने कैमरून को रातोंरात स्टार बना दिया। फिल्म की लोकप्रियता का इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसने वर्ल्ड वाइड 2240 करोड़ रुपये की कमाई की थी। कभी हॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वालीं एक्ट्रेस रहीं कैमरून ने अचानक ऐलान किया कि वो अब फिल्मों से संन्यास ले रही हैं। उनका कहना था कि फिल्मों की वजह से उन्हें अपनी निजी जिंदगी में वक्त नहीं मिल पा रहा था। साल 2015 में उन्होंने म्यूजिशियन बेंजी मैडन से कैलिफोर्निया में शादी कर ली।

मेगन मर्कल ने भी हालीवुड को अलविदा कह अपनी गृहस्थी में खुद को रमा लिया। बकिंघम पैलेस के राजकुमार हैरी ने मेगन मार्कल से शादी की। उनकी शादी को पूरी दुनिया में देखा गया। दोनों की सगाई नवंबर 2017 में हुई थी। 19 मई 2018 को रॉयल वेडिंग हुई। शादी के बाद जब मेगन की सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर वायरल हुई। इस तस्वीर में मेगन बकिंघम पैलेस के सामने अपनी एक दोस्त के साथ तस्वीर खिंचवा रही हैं। ब्रिटिश शाही परिवार को लेकर उनका क्रश था। सपना पूरा होते ही उन्होंने हालीवुड को अलविदा कह दिया।

camron diaz
द मास्क से कैरियर शुरू करने वाली अभिनेत्री कैमरन डियाज।

फेहरिस्त में कई नाम हैं जो बीच में ही अपने चमकते कैरियर को किसी न किसी कारण की वजह से छोड़ गए। कैमिडय0न रिक मोरेनिस ने पत्नी की असमय मौत के बाद बच्चों की परवरिश के लिए रूपहले परदे को अलविदा कह दिया। Phoebe Cates 90 के दशक में लोगों के दिलों पर राज करती थीं, लेकिन परिवार की खातिर को समय से पहले ही अभिनय को अलविदा कह गईं।

comedian rick
कामेडियन रिक मोरेनिस।

माइकल शूफिलिंग ने अचानक की चमकते दमकते कैरियर को अलविदा कह पेंसिलवेनिया में लकड़ी का कारोबार शुरू कर दिया। इनके अलावा डॉलोरस हार्ट, अल फ्रेंकेन, करिन पर्संस, ग्रेस कैली, जेन हैकमेन, ब्रिजेट फोंडा, डेनियल डे लेविस, ग्रेटा गरबो के नाम भी इस लिस्ट में शुमार हैं।