डॉक्टरों से लेकर आयुर्वेद तक हर किसी का कहना है कि स्वस्थ रहने के लिए हर इंसान को योग करना चाहिए। मगर क्या कुत्तों को भी योग का सहारा लेने की जरूरत है?

भले ही ऐसा कहीं नहीं लिखा की जानवरों को भी योग की जरूरत है, लेकिन एक कुत्ता इस बात को मानता है। यह कुत्ता सिर्फ मानता नहीं, बल्कि हर रोज घड़ी में अलार्म फिक्स करके योगा करता है।

जैसे ही कुत्ते को अलार्म की आवाज आती है तो समझिए उसके योग करने का समय हो गया। वह तुरंत दौड़कर चटाई लेकर आता है और उसपर योग शुरू कर देता है। कुत्ता एक-एक करके कई एक्सरसाइज करता है, जो इंसानों को भी थका दे।

देखें वीडियो-