आजके इस कलयुग जमाने मे भी सिर्फ एक बिजली विभाग ही है

जो आपको 100% शुद्ध माल बेचता है ।

विश्वास न हो तो हाथ लगा कर देख लो….
***

अंग्रेज़ी की आत्मा जल कर राख हो गई जब ये हादसा हुआ
पेपर मेँ पूछा गया कि..
“सन्तोष आम खाता है”
इस वाक्य को अंग्रेजी में लिखो

जवाब में किसीने लिखा
satisfaction is a general account
***

तेज बारिश में खड़ा रहा मैं….
बस एक शब्द सुनने को…!!

वो कह दे…..इधर आओ पागल भींग जाओगे….!!

तभी मम्मी की आवाज आई…

अंदर आई जा दहिजरा के …काल के चड्डी अबे तक सुखान नहीं आय…!!
***

बडी दुविधा होती है जब :

1.बायोलॉजी के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘शरीर की कोशिकाएँ’।
2.फिजिक्स के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘बैटरी’,
3.इकोनॉमिक्स के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘बिक्री’,
4.हिस्ट्री के टीचर ने पढाया : सेल मतलब ‘जेल’,
5.अंग्रेजी के टीचर ने पढाया: सेल मतलब ‘मोबाइल’,
पढ़ाई ही छोड़ दी भाई साब, यह सोचकर कि जिस स्कूल में पांच शिक्षक एकमत नहीं है उस स्कूल में पढ़ कर क्या होगा ?
और
सच्चा ज्ञान मिला जब पत्नी ने बताया सेल मतलब ‘डिस्काउंट’ !!
***

बीवी ने पेंटर से अपना पेन्टिग बनवाया
फिर कुछ सोच कर पेंटर को कहा की
गले में नवलखा हार भी बना दो
पेंटिंग बनने के बाद पेंटर ने पूछा आपने
ऐसा क्यों किया।।
बीवी बोली कभी मे मर गयी तो ये दूसरी
शादी कर लेंगे
नई वाली आएगी तो ये हार ढूंढेगी और
मिलेगा नहीं तो झगड़ा होगा
तब मेरी आत्मा को सच्चा सुकून मिलेगा .
इसे कहते है, जिंदगी के साथ भी
और जिंदगी के बाद भी

जीवन आनंद पॉलिसी..

***