शादी ऐसा मौका होता है जो अमूमन हर किसी की जिंदगी में एक ही बार आता है। ऐसे में दुल्हा और दुल्हन कोशिश करते हैं कि वह सबसे अलग दिखे, सबसे ज्यादा खूबसूरत और लाजवाब। मगर क्या हो जब स्टेज पर आपके सामने ऐसी परिस्थिती आ जाए कि देखने वालों की हंसी ना रुके।

ऐसा ही कुछ एक पंजाबी शादी के दौरान हुआ। यहां हो रहे एक शादी समारोह के दौरान दुल्हे का नाड़ा ढीला हो गया और पजामा खिसकने लगा। नौबत यह आ गई कि एक हाथ से दुल्हन को थामे हुए इस दुल्हे को दूसरे हाथ से पजामा पकड़ना पड़ा।

यह भी पढेंः पीएम मोदी को लेकर दुल्हा-दुल्हन में हुई ऐसी बहस कि टूट गई शादी

समारोह में उपस्थित सभी मेहमान यह देखकर जमकर ठहाके मार रहे थे। तभी दुल्हा पक्ष की एक महिला ने जाकर दुल्हे की सहायता की। सोशल मीडिया पर डाली गई इस वीडियो को हाजारों की संख्या में लाइक और शेयर किया गया।

देखें वीडियो-