CBI ने दिल्ली स्थित अपने ही मुख्यालय पर सोमवार को छापा मारा था। इस घटना के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सीबीआई की खिल्ली उड़ाई। ट्विटर समेत अन्य कई सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म्स पर कई फनी कमेंट्स और रिएक्शन्स देखने को मिल रहे हैं। किसी ने लिखा की शक्तिमान ही गंगाधर है तो किसी ने फनी Memes, GIFs और स्पूफ वीडियोज शेयर कर इसका मजाक बनाया। वैष्णवी प्रसाद (@Vaishnavioffl) नाम की एक ट्विटर यूजर ने मशहूर टीवी शो CID से, एसीपी प्रद्युम्न का “कुछ तो गड़बड़ है दया” वाला डायलॉग GIF किया।
वहीं एक और ट्विटर अकाउंट Un-bhadralok bangali (@goonereol) ने CBI की CBI पर रेड का मजाक एनिमेशन स्पाइडर मैन की एक GIF शेयर कर उड़ाया। एक और यूजर Meghrajsinh Jadeja (@MeghrajsinhJ) ने भी इस पर फिल्म “गैंग्स ऑफ वासेपुर” के एक सीन, जिसमें पीयूष मिश्रा खुद को हंटर से मारते हुए दिखते हैं, उसे शेयर कर मजाक बनाया।
CBI मामले पर ऐसे-ऐसे फनी रिएक्शन्स सामने आए हैं जिन्हें देख आपकी हंसी नहीं रुकेगी। बता दें सीबीआई ने अपने विशेष निदेशक और एजेंसी में नंबर दो की हैसियत रखने वाले राकेश अस्थाना से जुड़े रिश्वत आरोपों के सिलसिले में अपने पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) देवेंद्र कुमार को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी थी। अधिकारियों ने बताया कि एजेंसी ने रविवार की शाम उनके कार्यालय तथा आवास पर छापे मारे थे। एजेंसी ने एक अभूतपूर्व कदम के तहत अपने विशेष निदेशक अस्थाना के खिलाफ रिश्वत का मामला दर्ज किया है। आरोप है कि अस्थाना ने पांच करोड़ रूपए की रिश्वत के बदले कारोबारी सतीश सना को राहत प्रदान की थी। रिश्वत की राशि बिचौलिए मनोज प्रसाद ने प्राप्त की थी। अस्थाना और सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा का एक दूसरे से विवाद चल रहा है और दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ आरोप लगाए हैं।
देखें फनी रिएक्शन्स
Gangadhar hi Shaktiman hai..!!
— Payal (@payal_choksi) October 22, 2018
Nahi kuch toh gadbad hai pic.twitter.com/FKVaDZXTMe
— Vaishnavi Prasad (@Vaishnavioffl) October 22, 2018
— Un-bhadralok bangali (@goonereol) October 22, 2018
CBI: pic.twitter.com/2Jl4137lzO
— Meghrajsinh Jadeja (@MeghrajsinhJ) October 22, 2018
— Kritika Bhargava (@boredkritz) October 22, 2018
— ㅤ ㅤ ㅤनादान छोरीㅤ ㅤ ㅤ (@Kya_ukhad_Lega) October 22, 2018
Nahi kuch toh gadbad hai pic.twitter.com/FKVaDZXTMe
— Vaishnavi Prasad (@Vaishnavioffl) October 22, 2018