शेयर बाजार में मंगलवार को मंदी देखने को मिली। बंबई स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 561.22 (1.61%) पॉइंट की गिरावट के साथ 34,195.94 अंक पर बंद हुआ था। इसके अलावा मंगलवार को खुलते ही सेंसेक्स 1,000 पॉइंट नीचे चला गया था। शेयर बाजार की गिरावट सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा में रही। लोग इस मुद्दे पर भी मौज लेने से नहीं चूके। कोई चाय-पकौड़ा को लेकर पीएम मोदी की आलोचना कर रहा है तो कोई अरुण जेटली के बजट को ‘खिलजी बजट’ बता रहा है जिसे देखकर सेंसेक्स और निफ्टी ने ‘जौहर’ कर लिया। ट्विटर यूजर अतुल खतरी (@one_by_two) ने लिखा, “सेंसेक्स के गिरने की वजह संसद में हमारे नेताओं की चाय-पकौड़ा पर होने वाली चर्चा है।”

अतुल खतरी के इस ट्वीट पर कई मजेदार रिएक्शन्स देखने को मिले। लोगों ने जमकर केंद्र सरकार की खिल्ली उड़ाई। वहीं मोक्ष मेहता (@mokshakbm) ने शेयर बाजार की गिरावट को फिल्म ‘पद्मावत’ से जोड़ दिया। मोक्ष ने लिखा, “SENSEX and NIFTY had committed JAUHAR after seeing ARUN KHILJI’s BUDGET”. लोगों ने इस पर भी जमकर मजे लिए। इसके अलावा ट्विटर पर और भी कई मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। आप भी लीजिए इन फनी कमेंट्स, GIFs, फोटोज-वीडियोज के मजे और ठहाके लगाकर हंसे।