वैसे तो आप सब को पता होगा कि बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक सोनू निगम आजकल काफी सुर्खियों बटोर रहे हैं और क्यों? लेकिन, अगर आपको कुछ पता नहीं है तो आपको बता देते हैं कि सोनू निगम ने हाल ही में अजान के दौरान बजने वाले लाउड-स्पीकर को लेकर बयान दिया था कि उन्हें लाउड-स्पीकर की वजह से उन्हें जल्दी उठना पड़ता है और उन्होंने धार्मिक स्थलों पर बजने वाले तेज साउंड को गुंडागर्दी बताया था। उनके इस बयान को लेकर काफी बवाल हुआ और इसी बीच पश्चिम बंगाल यूनाइटेड मॉइनरिटी यूनाइटेड काउंसिल के वाइस प्रेसिंडेट सैयद शा अतेफ अली अल कादरी ने कह दिया कि अगर कोई भी सोनू निगम का सर गंजा करे और उसके गले में फटे पुराने जूतों की माला पहनाए और उसे देश भर में घुमाए तो वह उसे 10 लाख रुपए देंगे।
मौलवी जी के बयान के बाद सोनू ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी बात रखी और मौलवी जी को ट्विटर पर जवाब भी दिया। उसके बाद सोनू ने अपना सिर मुंडवा लिया और मौलवी से 10 लाख रुपये की मांग की। वैसे तो सोनू बताना चाह रहे हैं कि उन्होंने फतवे के खिलाफ सिर मुंडवाया है, लेकिन ऐसा भी हो सकता है उन्होंने किसी और वजह से अपने बाल कटवाए हो। जब आप सोनू को देखेंगे तो समझ आएगा कि वो पूरी तरह से गंजे नहीं हुए और उन्होंने बज़ कट करवाया है, जिसमें आपके सिर पर थोड़े से बाल रहते हैं। आइए जानते हैं वो कौनसे कारण हैं, जिसकी वजह से सोनू ने अपने बाल कटवाए।
गर्मी बहुत है- भईया, गर्मी पड़ती है तो सबको लगती है, चाहे वो सोनू निगम क्यों ना हो। इसलिए कहीं सोनू निगम ने अपने बाल गर्मी की वजह से तो नहीं कटवा लिए हैं, जिससे उन्हें गर्मी भी नहीं लगे और वो मौलवी को जवाब भी दे सके। लग रहा है सोनू एक तीर से कई शिकार करने में जुटे हैं।
via GIPHY
बॉलीवुड में घर वापसी- वैसे अगर हम ये कहें कि सोनू वापसी फिल्म में एंट्री लेना चाहते हैं, तो यह भी गलत नहीं होगा। क्या पता नया लुक अपनाकर फिर से वो कहीं फिल्मों में घर वापसी करना चाहते हों। वैसे 2012 वाली जानी दुश्मन तो याद होगी आपको???
डेंड्रफ या जूं की समस्या- सोनू निगम बड़े बाल रखने ज्यादा पसंद करते हैं, कहीं ऐसा तो नहीं हमारे गायक साहब को बालों में कुछ दिक्कत हो, या उनके सिर में जूं बढ़ गई हो। वैसे बाल ड्रेंडफ की वजह से भी कटवाए जा सकते हैं।
via GIPHY
किसी के फैन तो नहीं- कभी ऐसा तो नहीं है, कि सोनू निगम ऐसे स्टार या व्यक्ति के फैन तो नहीं है, जिसके सिर पर बाल न हो। इसमें हॉलीवुड स्टार विन डीजल भी हो सकते हैं और बाकी आप जो चाहें वो सोच सकते हैं।
via GIPHY
ध्यान आकर्षित करना चाहते हैं- लगता है सोनू काफी दिनों से सुर्खियों में नहीं थे, तो वो अब लोगों को ध्यान आकर्षित करना चाहते थे और थोड़े दिन राष्ट्रीय समाचारों में अपना स्थान बनाना चाहते हो। वैसे सोनू निगम के फैन माफ करें।
via GIPHY