एक बार फिर से कांग्रेस नेता शशि थरूर सोशल मीडिया पर छा गए हैं और इस बार भी इसकी वजह है उनका इंग्लिश-हिंदी का ज्ञान है। 10 जनवरी को उन्होंने एक ट्वीट किया था। इस ट्वीट में उन्होंने विश्व हिंदी दिवस की बधाई दी है। लेकिन जिस अंदाज में उन्होंने यह बधाई दी उस पर ट्विटर यूजर्स बिगड़ गए और शशि थरूर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ा। दरअसल थरूर ने ट्वीट करते हुए लिखा, “वर्ल्ड हिंदी दिवस के अवसर पर मेरे हार्दिक शुभकामनाएं”. अपने इसी ट्वीट पर अब थरूर को ट्रोल्स का सामना करना पड़ रहा है। कई ट्विटर यूजर्स ने कहा कि इससे तो अच्छा हिंदी में ट्वीट ही न करते। लोगों ने जमकर शशि थरूर की खिल्ली उड़ाई।
कार्तिक सोलंकी (@Solankikarthik) नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “इस से तो अच्छा तो होता चचा की तुम बधाई न ही देते”. वहीं अभिषेक (@abhishekk_Vns) नाम के ट्विटर यूजर ने लिखा, “जैसे ‘विश्व’ को “वर्ल्ड” लिखना और “मेरी” को ‘मेरे’? साथ ही एक अर्ध विराम और एक पूर्णविराम भी खा गए हैं, माननीय।” कुछ यूजर्स ने थरूर के ट्वीट में सुधार की तरफ इशारा किया तो कुछ ने इसका मजाक भी बनाया। ट्विटर यूजर सत्यनारायण (@Sathyan69150945) ने एक फनी GIF इमेज शेयर कर थरूर के ट्वीट का मजाक बनाया। इसी तरह से कई और फनी कमेंट्स और फोटोज देखने को मिली। वैसे यह पहली बार नहीं है जब थरूर के इंग्लिश-हिंदी के ज्ञान पर लोगों की मजेदार प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हो। इससे पहले दिसंबर 2017 में भी थरूर के फिल्म ‘पद्मावत’ (तब पद्मावती) पर किए गए ट्वीट पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई थी। बहरहाल, आप देखिए लेटेस्ट ट्वीट और उस पर लोगों की प्रतिक्रिया।
वर्ल्ड हिंदी दिवस के अवसर पर मेरे हार्दिक शुभकामनाएं https://t.co/uHPn6udpV5
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) January 10, 2018
इस से तो अच्छा तो होता चचा की तुम बधाई न ही देते
— Kartik solanki (@Solankikarthik) January 12, 2018
जैसे ‘विश्व’ को “वर्ल्ड” लिखना और “मेरी” को ‘मेरे’? साथ ही एक अर्ध विराम और एक पूर्णविराम भी खा गए हैं, माननीय ।
— Abhishek (@abhishekk_Vns) January 11, 2018
हाई रे अंग्रेज़ की औलाद pic.twitter.com/zOfYWuLfYz
— Sathyanarayana (@Sathyan69150945) January 12, 2018
हम शीशी थुरूरु को हार्डिंक सड़द्दांजलि देता हैं
— Mudit Mittal (@MittalMudit97) January 12, 2018
‘वर्ल्ड हिंदी, नाही ‘विश्व हिंदी’ लिखा जात है, ‘मेरे हार्दिक’ नाही ‘मेरी हार्दिक’ लिखा जात है मेहर भउजी वाले भइय्याhttps://t.co/YXHbjotDmB
— देहाती मोगली (@AajKaMogli) January 12, 2018
मेरे नहीं शशी साहब , मेरी शुभकामनाएँ
— Sandeep Malhotra (@connectsandeep) January 11, 2018