चोरी की वारदात कब किसी हास्यास्पद घटना में बदल जाए यह कोई नहीं जानता। एक नाकाम चोरी की कोशिश सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गई जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। यूट्यूब पर यह वीडियो काफी वायरल हो हुआ है। घटना चीन के शंघाई शहर की है। यहां दो चोर चोरी करने पहुंचे लेकिन अपनी ही बेवकूफी की वजह से नाकाम हो गए। वीडियो में इनकी बेवकूफी साफ देखी जा सकती है। दोनों अपने हाथों में एक-एक ईट लिए किसी दुकान/मकान के पास पहुंचते हैं और फिर खिड़की/दरवाजा तोड़ने की कोशिश करते हैं। वीडियो में आगे खड़ा चोर तो ईट अपने टारगेट पर मारने में कामयाब हो जाता है लेकिन दूसरे चोर का निशाना हरकत देख आप लोटपोट हो जाएंगे। दूसरा चोर गलती से आगे खड़े अपने साथी के सिर पर ही ईट मार देता है। ईट इतनी जोर से लगती है कि वह वहीं गिरकर बेहोश हो जाता है। इसके बाद दूसरा चोर अपने साथी को वहां से घसीट कर ले जाता है।

वेबसाइट What’s On Weibo की खबर के मुताबिक, शंघाई पब्लिक सिक्योरिटी ब्यूरो ने भी इस घटना पर अपने ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ को रोक नहीं पाया। ब्यूरो ने सीसीवीटी फुटेज जारी करते हुए लिखा, “अगर सभी चोर ऐसे हो जाएं तो हमें ओवरटाइम करने की जरूरत नहीं होगी।” यह वीडियो चीनी माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट Weibo पर काफी वायरल हुआ। वीडियो को Weibo पर 40 लाख के करीब व्यूज मिल गए। वहीं अब यूट्यूब पर भी यह वायरल हो रहा है। चलिए अब देखते हैं इस मजेदार वीडियो को।