मंगलवार (14-8-2018) को डॉलर के मुकाबले रुपये में भारी गिरावट दर्ज की गई। पहली बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 70.07 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंच गया। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि रुपये में डॉलर के मुकाबले आई इस गिरावट के पीछे तुर्की की मुद्रा ‘लीरा’ में आई गिरावट है। ‘लीरा’ में बीते सोमवार को 11 फीसदी गिरावट दर्ज हुई थी। विशेषज्ञों का कहना है कि तुर्की संकट की वजह से ही दुनिया की अन्य अर्थव्यवस्थाओं पर नकारात्मक असर पड़ा है। भारत में रुपयों की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई है। एक से बढ़कर एक फनी जोक्स और MEMES सोशल मीडिया पर शेयर किये जा रहे हैं। लोग केंद्र सरकार को लगातार निशाने पर ले रहे हैं।
अनित झा नाम के एक यूजर ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘मोदी जी की कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से.. रुपया मार्गदर्शक मंडल में शामिल होने की उम्र सीमा से चंद कदम की दुरी पर..!’ बसंत राज नाम के और यूजर ने लिखा कि ‘इधर मोदी गोबर नाले में ही फंस कर रह गए, उधर एक डॉलर के मुकाबले रुपया 70 के पार हो गया।’
वाह क्या अच्छे दिन आए है..
70 वर्ष में पहली बार 70 के पार गिरा रूपया !
70 वर्ष का नित नया राग आलापने वाले मोदी जी ने 70 साल में जो नहीं हुआ
वो कर दिखाया !लुढ़कती अर्थव्यवस्था, लुटता ईमान,
गिरता रुपया,बोलिये मोदी जी,
अब कौन गिरा रहा है ?
जवाब तो बनता है..#Rupee
— Ridhi jain (@hindustani011) August 14, 2018
रूपया पहुँचा 70 के पार,
अब क्या कहती है मोदी सरकार,
ये है 71 वें स्वतंत्रता दिवस का उपहार |@INCIndia @INCBihar @RahulGandhi— Sadanand Singh (@sadanandsinghcp) August 14, 2018
मोदी जी की कड़ी मेहनत और अथक प्रयास से.. रुपया मार्गदर्शक मंडल में शामिल होने की उम्र सीमा से चंद कदम की दुरी पर..!
रूपये पहुँचा 70 के पार…#Rupee
— Anit Jha (@jhaanit17) August 14, 2018
डॉलर के मुकाबले रुपया इतिहास के सबसे निचले स्तर पर, 70 के पार पहुंचा
” वाह मोदी जी ”
सच मे देश बदल रहा है।— Lakhan Baretha (@Lakhan_Baretha) August 14, 2018
डॉलर के मुकाबले रुपया 70 पार कर गया और सरकार नाले से गैस निकाल रही है।।#dollars #Rupee #Modi
— Avinash Tiwari (@tiwariavinash) August 13, 2018
कई लोगों ने इसपर फनी MEMES भी बनाए हैं।
विरोधी कभी मानने के लिए तैयार नहीं होंगे कि #Rupee को 70 के पार पहुँचा कर मोदी जी ने एक और मास्टर स्ट्रोक खेला है..अब काले धन रखने वालों का कमर टूट जाएगा और उन्हें डॉलर लेने के लिए ज्यादा रूपया तिजोरी से निकालने होंगे!#WahModijiWah pic.twitter.com/jwuCvi5rdT
— Rajneesh Kumar (@rajneesh350) August 14, 2018
मोदीजी की एक और उपलब्धि समझ,
रुपया पहली बार 70 के पार हुआ ,सुनते ही लड्डू बाँटने लगे भक्त pic.twitter.com/6pgumVzDjH— श्याम [RS] (@Radheyshyam999) August 14, 2018
ज्यो ज्यो रुपया गिरता जाता है, प्रधामंत्री की साख भी गिरती जाती है ???
डॉलर हुआ 70 के पार ………..
ताक धिना धिन ताक रे भय्या ……#अच्छे दिन आये रे भय्या …………. pic.twitter.com/sIU0TvY68O— Hashmat Alam (@alamhashmat9) August 14, 2018
’70 साल में रुपया पहली बार 70 के पार हुआ’ मुबारक हो अंधभक्तो,
ये सब तुम्हारी देन है, pic.twitter.com/yPQcoxc3GM— Subrat Kumar Behura (@SubratK14254479) August 14, 2018
आपको बता दें कि रुपए में आई इस गिरावट के लिए भारत के व्यापारिक घाटे को भी जिम्मेदार बतलाया जा रहा है। जून में भारत का व्यापारिक घाटा पांच सालों में सबसे ज्यादा यानी 16.6 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया। कुछ विशेषज्ञ रुपए के कमजोर होने की दूसरी अहम वजह भारत का तेल आयात बिल बढ़ना भी बता रहे हैं। तेल आयात करने के मामले में भारत दुनिया में तीसरे नंबर पर है। अमेरिका की ओर से ईरान पर दोबारा प्रतिबंध लगाए जाने के बाद से भारत का तेल बिल तेज़ी के साथ बढ़ा है। आर्थिक विशेषज्ञों का कहना है कि रुपए में गिरावट का असर महंगाई पर मामूली रुप से पड़ सकता है।