रजत शर्मा के मशहूर चैट शो आप की अदालत के तर्ज पर एक हास्य वीडियो बाप की अदालत यट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में 95% ना लाने वाले शर्मा जी के बेटे के केस के साथ पूरे एपिसोड में शिक्षा नीति और मां बाप के बच्चों के साथ होने वाले व्यवहार पर शानदान कमेंट किया गया है। इस वीडियो को डायरेक्ट किया अृमत राज गुप्ता ने वहीं लिखा है कुमार शिवम और हरीश पट्टोदी ने। तो वहीं गोपाल दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।
गजब की है ये बाप की अदालत, देखिए, मजा आएगा
95% ना लाने वाले शर्मा जी के बेटे पर केस किया गया है।
Written by जनसत्ता ऑनलाइन

Jansatta.com पर पढ़े ताज़ा ह्यूमर समाचार (Humour News), लेटेस्ट हिंदी समाचार (Hindi News), बॉलीवुड, खेल, क्रिकेट, राजनीति, धर्म और शिक्षा से जुड़ी हर ख़बर। समय पर अपडेट और हिंदी ब्रेकिंग न्यूज़ के लिए जनसत्ता की हिंदी समाचार ऐप डाउनलोड करके अपने समाचार अनुभव को बेहतर बनाएं ।
First published on: 16-07-2017 at 06:54 IST