रजत शर्मा के मशहूर चैट शो आप की अदालत के तर्ज पर एक हास्य वीडियो बाप की अदालत यट्यूब पर काफी पसंद किया जा रहा है।  इस वीडियो में 95% ना लाने वाले शर्मा जी के बेटे के केस के साथ पूरे एपिसोड में शिक्षा नीति और मां बाप के बच्चों के साथ होने वाले व्यवहार पर शानदान कमेंट किया गया है। इस वीडियो को डायरेक्ट किया अृमत राज गुप्ता ने वहीं लिखा है कुमार शिवम और हरीश पट्टोदी ने। तो वहीं गोपाल दत्त मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं।