राष्ट्रीय जनता दल के मुखिया लालू प्रसाद यादव ने ताज महल, विकास, गोहत्या और अमित शाह के बेटे की कंपनी से जुड़े विवाद पर भाजपा को घेरा है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि भाजपा अगर गाय की बात करे, तो जनता को आय की बात करना। लेकिन यह व्यंग्यात्मक हमला लालू को उल्टा पड़ा। लोगों ने इसी पर उनके मजे ले लिए और कहा कि आप भी गाय के चारे पर अड़े रहिएगा। मंगलवार को उन्होंने ट्वीट किया, “वो ‘ताज’ की बात करें, तो तुम ‘कामकाज’ की करना। वो ‘गाय’ की कहें, तो तुम ‘आय’ की कहना। वो ‘शाहजहां’ की बात करें तो तुम ‘जयशाह’ पर अड़े रहना।
वो 'ताज' की बात करे तो तुम 'कामकाज' की करना। वो 'गाय' की कहे तो तुम 'आय' की कहना। वो 'शाहजहां' की बात करे तो तुम 'जयशाह' पर अड़े रहना।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) October 17, 2017
फिर क्या था, ट्विटर यूजर्स ने इसी पर उनके मजे ले लिए। लोगों ने लिखा कि वो चारे की बात करेंगे, तुम खाने की बात पर अड़े रहना। वह लारा की बात करेंगे, तुम चारा पर अडे़ रहना। वह कश्मीरी पंडितों की बात करेंगे, तुम रोहिंग्या पर अड़े रहना। देखिए और कैसी-कैसी प्रतिक्रियाएं लालू के ट्वीट पर आईं।
वो चारे की बात करेंगे तुम खाने की बात पर अड़े रहना
— Johny Lever (@JohnyLeverr) October 17, 2017
वो विकास का नारा लगाएंगे
तुम गाय का चारा पे अड़े रहना।।— Shah Preetam (@preetamgs) October 17, 2017
वो कश्मीरी पंडितों की बात करेंगे तुम रोहिंग्या पर अड़े रहना।
— Divya Sharma (@SharmaGkiBitiya) October 17, 2017
wo navratra me upvas kare, tum chara khaate rehna 1
— Babu Bhaiya (@Shahrcasm) October 17, 2017
लालू का नाम बिहार के सबसे बड़े घोटाले में था, जिसे हम सभी चारा घोटाला के नाम से जानते हैं। तकरीबन 800 करोड़ रुपए के इस घोटाले में उन्हें जेल की हवा तक खानी पड़ी थी। मामला न केवल पशुओं को खिलाए जाने वाले चारे से जुड़ा था, बल्कि बिहार सरकार के खजाने से गलत तरीके से पैसे निकालने का है। कई सालों में करोड़ों रुपए पशुपालन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदारों ने राजनीतिक सांठ-गांठ से निकाले थे।