यूं तो फायरफाइटर्स का काम ही सबकी जान बचाना है, मगर इंसानों के साथ कोई जानवरों की जान को भी उतनी ही अहमियत दे तो उन्हें सलाम
करने का दिल करता है।

चीन में कुछ बहादुर इमरजेंसी सर्विस वर्कर्स ने ऐसा ही कर दिखाया है। इन फायरफाइटर्स ने टॉयलेट में फंसे एक कुत्ते के बच्चे की जान बचाकर सबका दिल जीत लिया।

वीडियो फुटेज में दिखा कि एक कुत्ते का बच्चा बुरी तरह टॉयलेट शीट में फंसा है, उसकी सिर्फ गर्दन ही दिख रही है। तभी उसके लिए भगवान का रूप बनकर इमरजेंसी सर्विस वर्कर्स पहुंच जाते हैं। काफी मशक्कत के बाद इसे हाथ डालकर बाहर निकाल लिया जाता है।

 

https://www.youtube.com/watch?v=hZ1e-bjwxIA