सोशल मीडिया पर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की एक तस्वीर का काफी मजाक उड़ाया जा रहा है। दरअसल बुधवार को भीड़ द्वारा लोगों की जान लेने की बढ़ती घटनाओं के विरोध में दिल्ली के जंतर-मंतर पर एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने मनीष सिसोदिया भी पहुंचे थे। कार्यक्रम की तस्वीरें सिसोदिया ने अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट भी किये। दिल्ली के डिप्टी सीएम ने जो तस्वीरें ट्वीट की उसमें से एक तस्वीर को यूजर्स ने ट्रोल करना शुरू कर दिया। दरअसल सिसोदिया ने इन तस्वीरों को ट्वीट करते हुए लिखा- ये “देश” है कि एकजुट रहना चाहता है…वो “देश का निजाम’ है जो बांट देना चाहता है…
ये “देश” है कि एकजुट रहना चाहता है…वो “देश का निजाम’ है जो बांट देना चाहता है… pic.twitter.com/SvHffu90bd
— Manish Sisodia (@msisodia) June 28, 2017
मनीष सिसोदिया के इस ट्वीट के बाद लोगों ने उनकी उस तस्वीर को निशाना बनाना शुरू कर दिया जिसमें वो हाथ में NOT IN MY NAME लिखा एक काजग पकड़े हुए हैं। सोशल मीडिया पर यूजर्स ने इस तस्वीर को एडिट कर ऐसा मजाक बनाया कि देख कर आप खुद को हंसने से नहीं रोक पाएंगे।
— Amit Sr (@iamamitsr) June 28, 2017
— krishna (@patharbaz) June 28, 2017
#Samosa4Lyf pic.twitter.com/9Ay4tckH7z
— Modi United Fan Club (@ModiUFC) June 28, 2017
— Amrish (@shaitaan11) June 28, 2017
— krishna (@patharbaz) June 28, 2017
— Amrish (@shaitaan11) June 28, 2017
— Hitesh Mak (@IMHitesh23) June 28, 2017
— Amit Sr (@iamamitsr) June 28, 2017