कमाल राशिद खान अपने कमेंट्स और बयानों को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। अब उन्होंने करण जौहर को कुछ ऐसा कहा है जिसके चलते वह एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। कमाल आर खान ने एक चौंकाने वाला ट्वीट करते हुए करण जौहर को वैलेंटाइन्स वीक में एक ऑफर दिया है। कमाल के ऑफर को देखने के बाद लोग उनके मजे ले रहे हैं।
कमाल आर खान ने करण जौहर को टैग करते हुए एक लिखा- ‘डियर करण जौहर, मेरे पास वैलेंटाइन्स डे को सेलिब्रेट करने के लिए कोई गर्लफ्रेंड नहीं है। तो क्या आप मेरे वैलेंटाइन्स पार्टनर बनोगे? आपके जवाब का बेसब्री से इंतजार!’ कमाल आर खान के ट्वीट का रिप्लाई देते हुए लोगों ने अपना रिएक्शन जाहिर दिया है। एक यूजर ने लिखा- आपके लिए दीपक कलाल बेस्ट है। वहीं एक अन्य यूजर लिखता है- यह क्या देख लिया सुबह-सुबह। एक यूजर ने लिखा- लेकिन तुम दोनों करोंगे क्या? जबकि एक यूजर ने जवाब में लिखा- कमाल आर खान अपनी बीवी का नंबर दो, मैं उसे अपनी वैलेंटाइन्स बनाना चाहता हूं।
देखें लोगों का रिएक्शन-
बता दें कि गुरुवार को करण जौहर के दोनों बच्चों यश और रुही का जन्मदिन था। इस खास दिन पर करण जौहर ने अपने घर पर एक पार्टी का आयोजन किया था। करण ने अपने बच्चों को जन्मदिन की बधाई देते हुए गाना भी गाया था। वीडियो को करण ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया था। करण जौहर अपने प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बन रही अपकमिंग फिल्मों ‘कलंक’, ‘तख्त’ और ‘केसरी’ को लेकर भी चर्चा में हैं।
