अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की बेटी इवांका ट्रंप हाल ही में अपनी 2 दिन की भारत यात्रा से वापिस लौटी हैं। वह हैदराबाद में आयोजित ग्लोबल इंटरप्रिन्युरशिप समिट यानी वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन में खास मेहमान थीं। भारत में उनका शानदार स्वागत किया गया। शिखर सम्मेलन की ओपनिंग सेरेमनी के बाद इवांका के लिए खास डिनर का आयोजन, 120 साल पुराने फलकनुमा पैलेस में किया गया था। इसके अलावा भारत की तरफ से उन्हें ढेरों उपहार भी दिए गए। इसी बीच सोशल मीडिया पर इवांका ट्रंप की यात्रा पर कई फनी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है। स्पूफ वीडियोज से लेकर मीम्स तक, सोशल मीडिया पर लोगों ने इवांका की भारत यात्रा पर जमकर मजे लिए हैं। एक ट्विटर यूजर होजे कोवाको (@HoeZaay) ने एक स्पूफ वीडियो पोस्ट किया है। इस स्पूफ वीडियो में दिखाया गया है कि इवांका दरअसल भारत में अपना आधार कार्ड बनवाने आई थीं! इस फनी स्पूफ वीडियो को देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।

इसी तरह से Rofl Gandhi‏ नाम के एक ट्विटर अकाउंट से फनी स्पूफ वीडियो शेयर किया गया है। इसमें इवांका और पीएम मोदी एक साथ खड़े स्क्रीन पर कुछ देख रहे हैं और एक अधिकारी उन्हें इसके(स्क्रीन पर चर रहे कंटेंट) बारे में जानकारी दे रहा है। तभी पीएम मोदी उसे पास आकर समझाने का इशारा करते हैं, ताकि कैमरा व्यू ब्लॉक न हो। इस स्पूफ वीडियो पर भी लोगों ने जमकर मजे लिए। किसी ने कई मीम्स शेयर किए तो कुछ लोगों ने कई कमेंट्स भी किए। कई लोगों ने तो पीएम मोदी की कई ऐसी फोटोज पोस्ट की जिनमें वह कैमरा की तरफ देख रहे थे। इस पर लोगों ने कई मजेदार और फनी कमेंट्स भी किए। बहरहाल, इवांका ट्रंप की यात्रा पर सोशल मीडिया यूजर्स ने किस तरह मजे लिए यह आप खुद ही देख लीजिए।

GES 2017: पीएम नरेंद्र मोदी के कंधे पर इवांका ट्रंप का हाथ, वायरल हो रहीं ये तस्‍वीरें