इंडिगो एयरलाइंस के कर्मचारियों द्वारा एक यात्री से दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर मारपीट करने का वीडियो काफी वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद नगर विमानन मंत्री अशोक गजपति राजू ने इस घटना की कड़ी निंदा की और नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) से इस बारे में स्वतंत्र रिपोर्ट तलब की है। वहीं इस मामले में इंडिगो ने मार पीट कर रहे कर्मचारी को नौकरी से निकाल दिया है। वीडियो वायरल होने के बाद इंडिगो ने एक बयान जारी करके माफी मांगी थी। साथ ही बताया गया था दोषी कर्मचारियों को हटा दिया गया है। लेकिन इस घटना के बाद इंडिगो का अब नए ही अंदाज में मजाक बनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर एक ट्वीट काफी वायरल हो गया है। ट्विटर पर रोहित (Twitter/@rohitchoube) नाम के एक यूजर ने जो ट्वीट किया है उसे लेकर लोग इंडिगो का खूब मजाक बना रहे हैं।
मार-पीट की इस घटना के वायरल होने के बाद रोहित ने इंडिगो से अपने बॉस को पिटवाने की कोशिश की है! कन्फ्यूज हो गए न आप भी! हम समझाते हैं। दरअसल रोहित ने अपने पहले ट्वीट में, इंडिगो के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट को टैगकर लिखा कि उसे मुंबई-दिल्ली वाली फ्लाइट को लेकर कुछ मदद चाहिए। इस ट्वीट पर इंडिगो ने रिस्पॉन्ड करते हुए पूछा कि बताइये वह कैसे मदद कर सकते हैं। इसके जवाब में रोहित ने जो लिखा उसे पढ़कर आपकी हंसी नहीं रुकेगी। रोहित ने अपने अगले ट्वीट में लिखा- “My boss is travelling by 15.00 pm flight to Delhi .. ‘ जैसे ही वो उतरे, कूट देना साले को । ‘ thanks :)#thokoindigo” बस फिर क्या था, इस ट्वीट पर बवाल मच गया। लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर इंडिगो की खिल्ली उड़ाई और मजे लिए। क्या-क्या हुआ यह आप खुद ही देख लीजिए।
@IndiGo6E I need help for tomorrow’s mumbai delhi flight…Can somebody please respond ..
— rohit (@rohitchoube) November 7, 2017
Hi, Rohit. How may we assist you?
— IndiGo (@IndiGo6E) November 7, 2017
My boss is travelling by 15.00 pm flight to Delhi .. ‘ जैसे ही वो उतरे, कूट देना साले को । ‘ thanks 🙂#thokoindigo
— rohit (@rohitchoube) November 8,



