महेन्द्र सिंह धोनी को वैसे तो ‘कैप्टन कूल’ कहा जाता है लेकिन इसका मतलब यह नहीं की उन्हें कभी गुस्सा नहीं आएगा। धोनी मैदान पर अपना आपा खो बैठें, ऐसा कम ही होता है लेकिन बुधवार को उन्होंने मनीष पांडे को जमकर लताड़ा। धोनी इतना गुस्सा हो गए कि उन्होंने पांडे को गाली दे दी। बुधवार को सेंचुरियन टी-20 में धोनी मंनीष को गाली दे बैठे। दरअसल बैटिंग पिच पर महेंद्र सिंह धोनी और मनीष पांडे बैटिंग कर रहे थे। दोनों की साझेदारी के दौरान भारत के 4 विकेट गिर चुके थे और ऐसे में दोनों ही खिलाड़ी बहुत संभल कर खेल रहे थे। इसी बीच जब धोनी गेंदबाज का सामना करने ही वाले थे तो उनकी नजर मनीष पांडे पर अटकी। उन्होंने देखा कि मनीष पांडे का ध्यान कहीं ओर है और वो कहीं और ही देख रहे थे। इसपर धोनी भड़क उठे। उन्होंने अपने जगह से ही चिल्लाकर कहा, “ओए… ##$%^&*!@ इधर देख ले, उधर क्या देख रहा है।”

धोनी की गाली देते हुए फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है और लोग इस पर जमकर मजे ले रहे हैं। ट्विटर पर फनी कमेंट्स की बाढ़ आ गई है। कई ट्विटर यूजर्स मौज लेने के लिए तो मनीष पांडे को शुक्रिया कहने लगे क्योंकि उन पर गुस्सा होते ही धोनी ने अगली 5 गेंदों में 17 रन जड़ दिए। उन्होंने एक छक्का और 2 चौके लगाए। ऐसी ही कई और प्रतिक्रियाएं देखने को मिली हैं। इन्हें देख आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। तो चलिए देखते हैं ये मजेदार कमेंट्स।