आज पूरे देश के साथ-साथ विश्व में भी हिंदू संप्रदाय के लोग रक्षा बंधन का त्योहार मना रहे हैं। इस बार का रक्षाबंधन कुछ विशेष है। रक्षा बंधन इस बार सावन महीने के आखिरी सोमवार को पड़ रहा है। इसके अलावा इस दिन खंडग्रास चंद्र ग्रहण भी पड़ रहा है। चंद्र ग्रहण के दौरान कोई भी शुभ कार्य नहीं किया जाता। भद्रकाल और चंद्र ग्रहण की वजह से राखी बांधने के लिए शुभ समय बहुत कम है।

लेकिन इन सबसे ज्यादा गौर करने वाली बात यह है कि फ्रेंडशिप डे के दूसरे दिन ही रक्षाबंधन का त्योहार पड़ा है। फ्रेंडशिफ डे जहां, दोस्ती का दिन माना जाता है, वहीं रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के प्यार को समर्पित है। फ्रेंडशिप डे के दिन हाथों पर बैंड बांधे जाते हैं तो वहीं रक्षाबंधन के बहनें अपने भाई के हाथ पर राखी बांधती हैं। दोनों त्योहार एक साथ पड़ने पर सोशल मीडिया पर काफी जोक्स शेयर किए जा रहे हैं। उन्हीं जोक्स में से कुछ चुटकुले हम आपको पढ़ा रहे हैं।

(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)
(Photo Source: WhatsApp)