डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख बाबा राम रहीम को सीबीआई कोर्ट ने साध्वी रेप मामले में शुक्रवार को दोषी ठहराया है। कोर्ट ने कहा कि उनकी सजा का एलान 28 अगस्त को किया जाएगा। फैसला सुनाने के बाद बाबा राम रहीम को हिरासत में ले लिया गया। डेरा समर्थक कहीं जेल या थाने में रखने पर हमला ना कर दे, इसलिए उन्हें सेना की वेस्टर्न कमांड में ले जाया गया है। वहां पर वे सेना की निगरानी में रहेंगे।
कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद बाबा राम रहीम टि्वटर पर ट्रेंड करने लगे। जहां कई लोग इस इस फैसले को सही बताते हुए भारत की न्याय व्यवस्था की तारीफ कर रहे थे तो वहीं कुछ लोग बाबा राम रहीम का मजाक भी उड़ा रहे थे। कुछ यूजर्स इसे आसाराम के मामले से जोड़कर मजाक बना रहे हैं। उनमें से कुछ खास ट्वीट हम आपके लिए चुनकर लाए हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे।
गीतिका नाम की ट्विटर यूजर ने लिखा है, ‘जज बाबा राम रहीम से सवाल करते हैं कि उनकी कोई आखिरी ख्वाहिश है। इस पर बाबा कहते हैं कि मैं जेल जाने से पहले अपने बायोडाटा में रेपिस्ट जोड़ना चाहता हूं।’ वहीं एक यूजर ने लिखा है, ‘पहले आसाराम, फिर बाबा रामपाल और अब बाबा राम रहीम। कांग्रेस मुक्त नहीं, बाबा मुक्त हो रहा है भारत’
चिरंतन लोंकर नाम के यूजर ट्वीट करते हैं कि बाबा राम रहीम पर उसकी एमएसजी फिल्मों का भी चार्ज लगना चाहिए क्योंकि इससे दिमागी रूप से उन्होंने लोगों को प्रताड़ित किया है। वो आसाराम रहीम हैं। कुमार गौरव नाम के ट्वीटर यूजर लिखते हैं कि प्रेम फैलाने वाला रेप का दोषी पाया गया है। मनोज लिखते हैं कि राम रहीम की बायोग्राफी का नाम जट्टू इंजीनियर से जट्टू कैदी कर देना चाहिए।
Judge: Koi aakhri khwahish?
Saint Dr Gurmeet #RamRahimSingh Insan: Wanna add “Rapist” to my bio before going to jailpic.twitter.com/TDIzymF2qi
— गीतिका (@ggiittiikkaa) August 25, 2017
#RamRahimSingh he should also be charged for coming up with MSG movie franchise and harassing us mentally ..he’s ASAram Rahim
— Chirantan Lonkar (@ghantangineer) August 25, 2017
Love charger charged with rape #RamRahimSingh
— kumar Gaurav (@gaurav9rock3) August 25, 2017
@KavitaSarla So #RamRahim found name for his biography Jattu Engineer To Jattu Quidi #RamRahimVerdict #RamRahimSingh
— Manoj (@iammanoj89) August 25, 2017
दीपांशु नाम के ट्विटर यूजेर ने लिखा कि आसाराम और रामपाल ने बाबा राम रहीम को फोन करके कहा है कि ताश कि गड्डी ले आ, अच्छा वक्त कटेगा।
उधर आसाराम और रामपाल ने
राम रहीम को फ़ोन किया कि
भाई एक ताश की गड्डी लेता अइयो
वक़्त अच्छा कटेगा !!
#RamRahimSingh— RJ Deepanshu (@rjdeepanshu) August 25, 2017
मोहम्मद फैसल नाम के व्यक्ति लिखते हैं कि इन 800 गाड़ियों के वापस जाने का पेट्रोल कौन भरेगा।
भक्त पूछ रहे हैं वापस जाने के लिए इन आठ सौ गाड़ियों में पेट्रोल कौन डलवाएगा?
.#RamRahimSingh— Mohd Faisal (@faisal01081987) August 25, 2017
कई ऐसे ट्वीट हैं जिनमे आसाराम और रामपाल को भी ट्रोल किया गया है।
3 days, 3 bold decisions by the Judiciary.
बाबाजी के तो ल लग गये।।।।#RamRahimSingh #RightToPrivacy #TripleTalaq pic.twitter.com/RisdUCN2fV— shivam gupta (@alfshivam) August 25, 2017
Kiku Sharda right now. #RamRahimSingh pic.twitter.com/HJBs8frQ0o
— SAGAR (@sagarcasm) August 25, 2017
Asaram Bapu’s Reaction on #RamRahimSingh Verdict. pic.twitter.com/t4fpU19sHt
— Rachit Saxena (@rachitsxn292) August 25, 2017
