बंदर बड़े शरारती होते हैं। वे खूब उछल-कूद और उत्पात मचाते हैं। कभी उनकी हरकतें हमें हंसाती हैं, तो कभी परेशान करती हैं। ऐसा ही एक वीडियो यूट्यूब पर वायरल हो रहा है, जिसमें बंदरों को अजीबो-गरीब हरकतें करते देख आप हंसते-हंसते लोट-पोट हो जाएंगे।
आठ मिनट तीस सेकेंड की इस वीडियो क्लिप में बंदर कहीं लड़ते-भिड़ते दिख रहे हैं, तो कहीं वे किसी की चप्पल, चश्मा और बाकी सामान लेकर भाग रहे हैं। सिगरेट छीनकर गुस्साने पर वे लात भी मारते हैं।

एक बंदर तो बंदूक थाम आसपास बैठे लोगों को बंदूक से फायरिंग कर आतंकित कर देता है। देखते ही देखते वहां मौजूद लोग भागने में ही अपनी भलाई समझते हैं। वहीं, एक बंदर अपना पुट्ठा दिखा शख्स को चिढ़ाता नजर आता है।

https://youtu.be/wcLOnAUZLNc