बाहुबली-2 में प्रभास ने उतना बाहुबल नहीं दिखाया, जितना गूगल ने एक ही एक्शन में दिखा दिया। पिछले दिनों गूगल ने अपने भारतीय हेडक्वार्टर में ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ क्विज आयोजित कराई थी। इसमें जिस-जिस कर्मचारी ने सबसे ज्यादा बार व्हाट्सएप पर कटप्पा वाले जोक्स फॉरवर्ड किए, उन्हें छांट कर अलग किया गया। करीब 800 लोगों को एक अलग हॉल में ले जाया गया और बैठने को कहा गया। घुप्प अंधेरे में अचानक से रोशनी गूंजी तो सब चिल्ला पड़े, ‘अमरेन्द्र बाहुबली!’ पता चला कि कंपनी सबको बाहुबली-2 की स्पेशल स्क्रीनिंग पर ले आई है। किसी अंदरवाले ने यह बात बाकियों को बता दी। दो-ढाई हजार ‘बाहुबली’ के भूखे लोग थियेटर पर धावा बोल दिए। फिर क्या था, थियेटर वाला गार्ड भीड़ देखकर पिंडारियों की सेना जैसे भाग खड़ा हुआ। बाहर वालों ने साफ कह दिया, हम नहीं देखेंगे तो कोई फिल्म नहीं देख पाएगा। मामला उबल ही रहा था कि हॉल के अंदर से धिशूम-धिशूम की आवाजें आने शुरू हो गईं। भागकर लोग अंदर पहुंचे तो पता चला कि बीच की सीटों पर बैठे कुछ गूगल कर्मचारी आपस में भिड़ गए। बताते हैं कि किसी ने जोर से चिल्ला के पहले ही बता दिया कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। फिर हॉल में उसकी जो गत हुई, पूछो नहीं। बेचारा लुटा-पिटा किसी तरह एम्बुलेंस में बैठकर अस्पताल पहुंचा है। बाहुबल तो छोड़ो, हड्डियों में भी इतना बल नहीं बचा कि हिल भी सके।
साथी की गत देखकर पहले से कटप्पा का राज बताने वाले घबरा गए। फौरन हॉल छोड़कर बाहर आए और फिल्म का बायकॉट करते हुए तुंरत ट्विटर पर हैशटैग चला दिए ‘#GoogleRuinsBaahubali’ माने, कुछ ही देर में हॉल के अंदर वाले बाहर और बाहर वाले अंदर हो गए। 300 लोगों की विद्रोही सेना देखकर गूगल वाले भी तैश में आ गए। आखिर कर्मचारी की क्या मजाल जो बॉस के आदेश को न कहे। फौरन एचआर के सेनापति को बुलाकर सबके कोर्ट मार्शल का आदेश जारी कर दिया गया।
मुरझाए चेहरों के साथ टर्मिनेशन लेटर लिए 300 लोगों की सेना गूगल ऑफिस से बाहर निकली थी। सूत्र बताते है कि इसके बाद उनमें से चीफ टाइप का एक बंदा आगे और जोर से हाथ हवा में लहराकर बोला है- बदला! बदला लेकर रहेंगे। बाहुबली-3 का क्लाइमेक्स भी लीक करेंगे। गूगल को बाहुबली पे रिजल्ट्स से पैसा कमाने नहीं देंगे।
(यह खबर आपको हंसने-हंसाने के लिए कोरी कल्पना के आधार पर लिखी गई है। इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है। ऐसी अन्य खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें )
