अनुष्का शर्मा और विराट कोहली शादी के बंधन में बंध गए है। सोमवार को दोनों ने वरमाला की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की। विराट कोहली- अनुष्का शर्मा ने शादी की तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा ..“आज हम दोनों ने प्यार के बंधन में भंधकर एकाकार होने का एक-दूसरे से वादा किया। इस खबर को आपके साथ शेयर करते हुए मुझे अपार हर्ष हो रहा है। हमारे परिवार, फैन्स और शुभचिंतकों के स्नेह, प्यार आशीष की वजह से आज का दिन हमारे लिए स्पेशल हो गया। हमारी जिंदगी के अहम मोड़ पर साथ देने के लिए सभी का शुक्रिया।” शादी की फोटोज ट्विटर पर डालते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। दोनों की शादी सुर्खियों में हैं। सोशल मीडिया पर विराट और अनुष्का की शादी खूब ट्रेंड कर रही है। फैन्स से लेकर सिलेब्रिटीज तक दोनों को शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं।

इसी बीच टि्वटर पर मस्ती छाई हुइ है। दोनों की शादी पर ट्विटर यूजर्स जमकर मस्ती कर रहे हैं और कई मजेदार कमेंट्स देखने को मिल रहे हैं। अगल-अलग तरह से लोग अपनी क्रिएटिविटी दिखा रहे हैं। इन्हें पढ़कर आपकी हंसी भी नहीं रुकेगी। एक ट्विटर यूजर Sand-d Singh‏ ने लिखा “ज्यादा पैसों के लिए जूते नहीं बैट छिपाओ!” वहीं Rofl Gandhi नाम के ट्विटर अकाउंट ने शादी को गुजरात विधानसभा चुनाव से जोड़ दिया। ऐसे ही एक ट्विटर यूजर ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या के हेयरस्टाइल का मजाक बना दिया। कैसे? यह आप खुद ही देख लीजिए!

कोहली-अनुष्का ने शादी में पहने भारतीय डिजाइनर के आउटफिट्स, जानिए क्या है खासियत, PHOTOS