सोशल मीडिया पर इन दिनों एक रेस्टुरेंट के मेन्यू कार्ड को लेकर काफी चर्चा हो रही है। दरअसल इस मेन्यू कार्ड में तमाम डिश के बीच एक खास तरह के डिश का नाम दर्ज है। होटल के मेन्यू कार्ड में ‘Delicious Roasted Husband’ नाम से इस डिश का जिक्र किया गया है। इस डिश की कीमत करीब 182 रुपया है। इस डिश के नाम को लेकर सभी लोग उत्सुकता से भर गए हैं।

जानकारी के मुताबिक यह मेन्यू कार्ड चीन के एक रेस्टुरेंट का है। महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के अध्यक्ष आनंद महिंद्रा ने सोशल मीडिया पर इस मेन्यू कार्ड को सबसे शेयर किया। बता दें कि आनंद महिंद्रा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। इस मेन्यू कार्ड को शेयर करते हुए आनंद महिंद्रा ने मजाकिया अंदाज लिखा कि ‘मैं इस रेस्टुरेंट में अपनी पत्नी के साथ जाने के बारे में दो बार सोचूंगा..नहीं चाहता हूं कि उसे ऐसा ऐसी कोई क्रिएटिव तरकीब सूझे।’ आनंद महिंद्रा के इस ट्वीट के बाद कई लोगों ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है जो काफी दिलचस्प है।

 

बहरहाल आपको बता दें कि चीनी रेस्टुरेंट में चीनी भाषा में ही सभी डिश के नाम लिखे गए हैं। कहा जा रहा है कि मेन्यू कार्ड का चीनी भाषा से अंग्रेजी भाषा में अनुवाद करते वक्त शायद किसी शब्द का अनुवाद गलत कर दिया गया है इसी वजह से इस डिश का नाम ‘Delicious Roasted Husband’ हो गया है।