दुनिया में हुनरमंद लोगों की कोई कमी नहीं है। कई ऐसे हुनरमंद हमारे आसपास मौजूद हैं जो अक्सर अपने बेमिसाल टैलेंट से सबको अचंभित कर देते हैं। इनमें से कुछ ऐसे भी हैं जो अपने हुनर से दूसरों का भरपूर मनोरंजन भी करते हैंं। आज हम आपको मिलवाने जा रहे हैं एक ऐसे ही शख्स से जिनकी एडिट की हुई तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायर होती हैं। इस शख्स का नाम है रॉबर्ट। रॉबर्ट मुख्य तौर से मशहूर हस्तियों की तस्वीरों को एडिट करते हैं। खास बात यह है कि रॉबर्ट इन तस्वीरों को ऐसे एडिट करते हैं कि इन्हें देखकर आप की भी हंसी छूट जाएगी। उन्होंने कई सारी ऐसी तस्वीरें एडिट की हैं जिन्हें देखकर एक बार तो आप भी आश्चर्य में पड़ जाएंगे कि यह तस्वीरें सही हैं या गलत?
खास बात यह है कि डिजीटल आर्टिस्ट और कॉमेडियन रॉबर्ट इन तस्वीरों को एडिट कर खुद अपनी तस्वीर इसमें लगा देते हैं। मशहूर फोटो एडिटर Robert Van Impe को Average Rob के नाम से भी जाना जाता है। रॉबर्ट बेल्जियम के रहने वाले हैं। इन्होने Advertising and Marketing में Coventry University से मास्टर डिग्री हासिल की है।
देखें तस्वीरें-
महान फुटबॉलर डेविड बैकहम के साथ रॉबर्ट ने अपनी एक तस्वीर एडिट की है।
मशहूर सिंगर जस्टिन बीबर की एक तस्वीर को भी रॉबर्ट ने एडिट कर दिया है। इस तस्वीर में जस्टिम बीबर सोए हुए नजर आ रहे हैं।
रॉबर्ट ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा की एक तस्वीर ऐसे एडिट की है जिसे देखने से लगता है कि रॉबर्ट खुद उनके साथ बैठे हुए हैं।
हॉलीवुड के मशहूर कलाकार ब्रैड पिट और एंजेलिना जोली के साथ मोटरसाइकिल पर अपनी एक तस्वीर रॉबर्ट ने एडिट की है। इसे देखकर आपकी हंसी छूट जाएगी।
फिल्म टाइटैनिक के एक मशहूर सीन में पानी के जहाज पर फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री बाहें फैलाकर खड़े हैं। फिल्म का यह दृश्य काफी मशहूर है। रॉबर्ट ने इस दृश्य में भी एडिटिंग का कमाल दिखाया है और खुद की तस्वीर इसमें डाल दी है।
अभिनेता थोर की एक तस्वीर को भी उन्होंने काफी मजाकिया अंदाज में एडिट किया है।
रॉबर्ट बेल्जियम के एक कॉमेडी मैग्जीन में काम करते हैं। वो बेल्जियम में भी काफी फेमस हैं।