कुत्ते और बिल्ली के बीच तकरार जग जाहिर है, मगर यहां हम आपको इससे जुड़ी कोई खबर नहीं बताने वाले। यूट्यूब पर इन दिनों कुत्ते और बिल्ली के बच्चे के बीच अनोखे प्यार को दर्शाती एक वीडियो हर किसी को पसंद आ रही है। इस वीडियो में एक जर्मन शेफर्ड कुत्ता छोटे से बिल्ली के बच्चे को सीढ़ियां चढ़ने में मदद कर रहा है।
दरअसल इस पालतु कुत्ते का नाम Tennyson है और प्यारी सी बिल्ली का नाम Moo है। वीडियो में दिखा कि Tennyson सीढ़ियों पर जा रहा है जिसके पीछे Moo भी आने लगता है। यह देख Tennyson रुककर बिल्ली के बच्चे को देखने लगता है। तभी पीछे से एक महिला कहती सुनाई पड़ी, “उसे खुद से जाने दो।” तभी यह जर्मन शेफर्ड इस बिल्ली के बच्चे को मुह से उठाकर ऊपर ले जाता है। नीचे रखने के बाद Tennyson उसके पास बैठ जाता है।
Ten Shakes of Grace नाम के यूट्यूब चैनल ने इस वीडियो को 26 जुलाई को डाला था। यूजर ने वीडियो के साथ लिखा, जर्मन सेफर्ड Tennyson को बिल्ली के छोटे बच्ची की मदद करना पसंद है।” आम लोगों को कुत्ते और बिल्ली के रिश्ते की यह वीडियो खूब पसंद आ रही है। वीडियो को 1.4 से ज्यादा लोग देख चुके हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो अमेरिका के किसी इलाके की है।