साल 2016 का दिसंबर का महीना चल रहा है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाल सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 5 से 11 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा। वृषभ राशिवालों के जीवन शैली में सुधार आयेगा। स्वयं को स्वच्छंद, प्रभावशाली एवं साहसी महसूस करेंगे। किस्मत का साथ भी मिलेगा वहीं दूसरी ओर धनु राशिवाले को तार्किक तथा तत्पर बुद्धि के साथ-साथ दृढ़ कल्पना शक्ति और हर चीज़ करने की इच्छा, अच्छे परिणाम दिलायेंगे। धनु जातक वाले कोई भी काम करने पहले सोचें अन्यथा संबंधों में दरार पड़ सकती है। इस समय कोई ज़रूरी फ़ैसला न करें, गुस्से पर संयम रखें।

जानें सभी राशियों के लिए कैसा रहेगा 5 से 11 दिसंबर का समय:

मेष (Aries) राशि के बारे में-
घर पर किसी महत्वपूर्ण कार्य को लेकर पिता के साथ मतभेद होने की संभावना प्रबल हो जाती है। शादीशुदा जोड़े और प्रेमी युगल के लिए पूरा सप्ताह प्यार भरा होगा। बिजनेस या नौकरीपेशा लोगों को ऑफिस में ग़ुस्से से काम लेने पर नुकसान हो सकता है। अपनी ताकत को किसी अच्छे और उद्देश्यपूर्ण कार्य में लगाने का प्रयास कीजिए। धर्म से संबंधित कार्य के लिए यात्रा पर जाने की संभावना भी है। इस हफ्ते बहुत लोग आपकी तरफ़ आकर्षित होंगे।

वृषभ (Taurus) राशि के बारे में-
आपके जीवन शैली में भी सुधार आयेगा। इस सप्ताह आप अपने आपको स्वच्छंद, प्रभावशाली एवं साहसी महसूस करेंगे। किस्मत का साथ मिलेगा, रचनात्मकता एवं कल्पनाशक्ति आपकी अच्छी आदते हैं। दोस्तों और साथ काम करने वाले लोगों से मदद मिलेगी परन्तु उच्च अधिकारियों के साथ संबंधों में तनाव आ सकता है। लव लाइफ में किसी तरह की गलतफहमी हो सकती है। वरिष्ठ जनों की ओर से सहयोग न मिलने से भी आपको मन ही मन शिकायत रहेगी। सेहत के मामले में सावधान रहने की जरूरत हैं।

मिथुन (Gemini) राशि के बारे में-
यह सप्ताह नौकरी, व्यवसाय और वित्तीय रूप से शुभ फलदायी बना रहेगा, रुका हुआ पैसा आ सकता है, रुके हुए काम पूरे होंगे। आप नकारात्मकता को छोड़कर अपने कार्य को अच्छी तरह से कर सकते हैं। व्यवसाय या नौकरी के लिए यात्रा के योग भी बनेंगे। वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी या असंतोष रहेगा, आप भावनात्मक प्रबलता और अत्यंत प्यार के लिये तरसते है पर जबरदस्ती किसी पर भी अपनी भावनाएं न थोपें। छोटी दुर्घटनाओं के या छोटे हादसे होने की संभावनाएं हैं।

कर्क (Cancer) राशि के बारे में-
आध्यात्मिक कार्यों में खास रुचि दिखाएंगे। पाचन संबंधी तकलीफ हो सकती है और संतान को लेकर चिंता भी आपको बैचेन रखेगी। परिवार के साथ वैचारिक मतभेद की घटना भी हो सकती है। कार्यक्षेत्र में प्रगति बनी रहेगी। सेल्स में कार्यरत लोगों की तरक्की के योग बन रहे हैं। इस हफ्ते लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी।

सिंह (Leo)राशि के बारे में-
आपके जीवन में अच्छे बदलाव आएंगे तथा आर्थिक उन्नति के भी योग प्रबल दिखाई दे रहे हैं। संतान से शुभ समाचार प्राप्त होगा। अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर रहें। आप अपनी समझ और कुशाग्रता से विभिन्न परियोजनाओ पर कार्य करने में सक्षम है। आर्थिक उन्नति के भी योग प्रबल दिखाई दे रहे हैं। आप अपने भविष्य के बारे में सोचना प्रारंभ करें तो बेहतर होगा।

कन्या (Virgo) राशि के बारे में-
आपका भविष्य निस्संदेह अच्छा दिखाई देता हैं। आपके प्रियजन आपके साथ सुरक्षित, संरक्षित एवं अच्छा महसूस करेंगे, यहाँ आपका वात्सल्यपूर्ण स्वभाव सबको दिखाई देगा। कामकाज के दौरान छोटी यात्रा भी हो सकती है। निवेश कार्यों पर जयादा ध्यान देने की जरूरत है। घर से दूर काम कर रहे लोगो की प्रोफेशनल लाइफ बेहतर रहेगी। नौकरी लिए कोई प्रतियोगी परीक्षा देना हो अथवा इन्टरव्यू में भाग लेना हो तो भी यह समय उत्तम रहेगा।

तुला (Libra) राशि के बारे में-
आपके सामने गंभीर स्थिति उत्पन्न हो रही हैं, कोई मित्र अथवा विश्वसनीय व्यक्ति धोखा दे सकता है। निजी जीवन के बारे में सोचने के लिए ये सप्ताह आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा, इस हफ्ते आप अपने प्यार के लिये बहुत रोमांटिक साबित होंगे; पति-पत्नी के संबंधो में मधुरता आएगी और आकर्षण बढ़ेगा। आप के जमीन, मकान, वाहन और प्रोपर्टी के मामलों का समाधान होगा। धार्मिक यात्रा का कार्यक्रम भी बन सकता है।

वृश्चिक (Scorpio) राशि के बारे में-
इस हफ्ते आप बहुत जल्द क्रोधित होंगे, गुस्से पर नियंत्रण रखें। आलस एवं ऊर्जाहीनता भी महसूस करेंगे। प्रेमी से अनबन हो सकती है अथवा एक्स्ट्रा मेरिटल अफेयर उजागर हो सकते हैं, संभलकर रहें। किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो न करें। कानूनी कार्यों में जल्दबाजी न करें; आपको निर्णय लेने में उलझन का अनुभव होगा। नकारात्मक और अनैतिक विचारों से दूर रहें। किसी नए धंधे अथवा नर्इ नौकरी का प्रस्ताव मिलेगा।

धनु (Sagittarius) राशि के बारे में-
आपके तार्किक तथा तत्पर बुद्धि के साथ-साथ आपकी दृढ़ कल्पना शक्ति और हर चीज़ करने की इच्छा, अच्छे परिणाम दिलायेंगे। कार्य करने के पूर्व सोचें अन्यथा इससे संबंधों में दरार भी पड़ सकती है। रास्ते में दुर्घटना से चोट लगने की प्रबल संभावना है। इस समय कोई महत्वपूर्ण निर्णय न करें, गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। संभव हो वहां तक किसी भी व्यक्ति के साथ व्यर्थ विवाद से बचें। व्यापार-व्यवसाय के उतार चढ़ाव दिखाई देगी।

मकर (Capricon) राशि के बारे में-
कुछ नया करने की इच्छा होगी। अनुसंधान के क्षेत्र में काम करने वाले जातकों अथवा अनुसंधान संबंधी पढ़ाई करने वाले जातकों का उपलब्धि हासिल करने का समय कहा जा सकता है, भाग्य का साथ मिलता रहेगा। साफ मन और तेज दिमाग आपको आपको कठोर परिस्थिति का सामना शांति के साथ करने हेतु मदद करेगी और आप सकुशल समस्याओं से छुटकारा पायेंगे।

कुंभ (Aquarius) राशि के बारे में-
इस सप्ताह कामकाज ज्यादा रहेगा, भाग्य का कम साथ मिलता प्रतीत होगा। कदाचित मेहनत के अनुसार कम मुनाफा मिलता भी प्रतीत होगा। आप नौकरी करते हैं, वहाँ भी आपके हाथ में रहने वाले प्रोजेक्ट्स समाप्त करने में विलंब या अप्रत्याशित अवरोध की संभावना दिखाई दे रही है। छोटी रुकावटो से आपका आत्मविश्वास कम न होने दें क्योंकि उतार चढ़ाव जीवन की सामान्य प्रक्रिया हैं, आज नही तो कल आपके मेहनत का फ़ल आपको ज़रुर मिलेगा। दूसरों पर ज़बरदस्ती अपनी बात थोपने से बचें। न्यायालय से जुड़े मामलों में सफलता मिलने के योग है।

मीन (Pisces) राशि के बारे में-
इस सप्ताह कदाचित मेहनत के अनुसार कम मुनाफा मिलता भी प्रतीत होगा। आप नौकरी करते हैं वहाँ भी आपके हाथ में रहने वाले प्रोजेक्ट्स समाप्त करने में विलंब या अप्रत्याशित अवरोध की संभावना दिखाई दे रही है। गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें। संभव हो वहां तक किसी भी व्यक्ति के साथ व्यर्थ विवाद से बचें।। व्यापार-व्यवसाय में उतार चढ़ाव दिखाई देगी। आपका सहनशील, अटल, प्रतिबद्ध एवं उद्देश्यपूर्ण स्वभाव, समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा।