साल 2016 का दिसंबर का महीना चल रहा है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाल सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 19 से 25 दिसंबर का दिन कैसा रहेगा। कर्क राशि वालों के कार्यक्षेत्र में प्रगति बनी रहेगी। अपनी वाणी पर संयम रखें, बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें। वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह सिंह राशिवाले नौकरीपेशा लोग परेशान रहेंगे, मानसिक तनाव रहेगा। आप काम के बोझ से परेशान रहेंगे, आर्थिक उन्नति के योग हैं परंतु ख़र्च पर नियंत्रण रखें। अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर रहें।

मेष (Aries) राशि के बारे में:
यह सप्ताह आपके लिए समय पर काम पूरे नहीं होने से तनाव बढ़ेगा। रोजमर्रा के कामों में रुकावटें आएंगी। दुश्मनों से परेशानी होगी। कुछ लोग आपके काम बिगाडऩे की कोशिश में रहेंगे। किसी पर आंख बंद कर के भरोसा न करें। कुछ जरूरी कामों में किस्मत का साथ न मिलने से दुखी होंगे। अपनी ताकत को किसी अच्छे और उद्देश्यपूर्ण कार्य में लगाने का प्रयास कीजिए। धर्म से संबंधित कार्य के लिए यात्रा पर जाने की संभावना भी है। मांगलिक आयोजन में शामिल हो सकते हैं। शादीशुदा जोड़े और प्रेमी युगल के लिए पूरा सप्ताह लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी।

वृषभ (Taurus) राशि के बारे में:
इस सप्ताह रुके हुए काम पूरे होंगे। कुछ मामलों में किस्मत का साथ मिलेगा। दोस्तों और साथ काम करने वाले लोगों से मदद मिलेगी। अपोजिट जेंडर वाले लोग भी आपके लिए मददगार साबित होंगे। फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं। सेहत के मामले में सावधान रहें। बेकार की बातों और झगड़ों से बचें। स्वास्थ्य ठीक रहेगा; जीवन शैली में भी सुधार आयेगा। आप अपने आपको स्वच्छंद, प्रभावशाली एवं साहसी महसूस करेंगे। लव लाइफ में नीरसता रहेगी।

मिथुन (Gemini) राशि के बारे में:
इस सप्ताह नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को फायदा होगा और कामकाज की तारीफ भी हो सकती है। महत्वपूर्ण कामों पर ध्यान देने की आवश्यकता है, नए अवसरों का लाभ मिल सकेगा, रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे। आप अपनी समझ और कुशाग्रता से विभिन्न परियोजनाओ पर कार्य करने में सक्षम है। वैवाहिक जीवन में थोड़ी परेशानी या असंतोष रहेगा परन्तु परिवार से सहयोग मिलेगा।

कर्क (Cancer) राशि के बारे में:
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में प्रगति बनी रहेगी। नौकरीपेशा लोगों की तरक्की एवं मान-सम्मान में वृद्धि के योग बन रहे हैं। पुराने कामों का फायदा इन दिनों में मिल सकता है। अपनी वाणी पर संयम रखें, बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें। कार्यक्षेत्र में प्रगति बनी रहेगी। सेल्स में कार्यरत लोगों की तरक्की के योग बन रहे हैं। इस हफ्ते लव लाइफ रोमांस से भरपूर रहेगी।

सिंह (Leo) राशि के बारे में:
इस सप्ताह नौकरीपेशा लोग परेशान रहेंगे, मानसिक तनाव रहेगा। आप काम के बोझ से परेशान रहेंगे, वाणी पर संयम रखें। आर्थिक उन्नति के योग हैं परंतु ख़र्च पर नियंत्रण रखें। अपने सहकर्मियों के साथ मिलकर रहें। निवेश कार्यों पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है। घर से दूर काम कर रहे लोगों की प्रोफेशनल लाइफ बेहतर रहेगी।

कन्या (Virgo) राशि के बारे में:
इस सप्ताह कार्य में आपको सफलता के आसार है, कोई नए समझौते आप कर सकते हैं। छोटी यात्रा भी हो सकती है।
फालतू खर्चे बढ़ सकते हैं। आप प्रत्येक कार्य में अपना सर्वश्रेष्ठ देने में सक्षम हैं। कामकाज के दौरान छोटी यात्रा भी हो सकती है। निवेश कार्यों पर जयादा ध्यान देने की जरूरत है। घर से दूर काम कर रहे लोगो की प्रोफेशनल लाइफ बेहतर रहेगी। सप्ताह के अंत में आप परिवार के साथ अच्छे पलों का आनंद लेंगे।

तुला (Libra) राशि के बारे में:
यह सप्ताह कामकाज में आपको तरक्की भी मिल सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा परंतु ख़र्च में वृद्धि की संभावना है। कोई भी फैसला हड़बड़ाहट में न लें। निजी जीवन के बारे में सोचने के लिए ये सप्ताह आपके लिए बेहद अच्छा रहेगा, पति-पत्नी के संबंधो में मधुरता आएगी और आकर्षण बढ़ेगा। आपको स्वास्थ्य को लेकर परेशानी झेलनी पड़ सकती है। वाहन संभलकर चलाएं, दुर्घटना या चोट के योग भी हैं।

वृश्चिक (Scorpio) राशि के बारे में:
कार्यक्षेत्र में आपकी क्षमता अच्छी रहेगी परन्तु आपको अनुकूल परिणाम पाने के लिए जमकर मेहनत करनी होगी। आमदनी का जरिया बनेगा, लेकिन खर्च में कमी नहीं आएगी। नकारात्मक और अनैतिक विचारों से दूर रहें। आप बहुत जल्द क्रोधित होंगे, गुस्से पर कंट्रोल करें। किसी नए धंधे अथवा नर्इ नौकरी का प्रस्ताव भी मिल सकता है। लव लाइफ में चाह करके भी नीरसता रहेगी।

धनु (Sagittarius) राशि के बारे में:
इस समय कोई महत्वपूर्ण निर्णय न करें, व्यापार-व्यवसाय के उतार चढ़ाव दिखाई देगी। वैचारिक मतभेद होंगे। आपका मन स्थिर नहीं रहेगा, कामकाज में मन नहीं लगेगा। गुस्से और आवेश पर नियंत्रण रखें, जहा तक संभव हो, किसी भी व्यक्ति के साथ व्यर्थ विवाद से बचें। किसी को प्रपोज करने की सोच रहे हैं तो न करें। कानूनी कार्यों में जल्दबाजी न करें, आपको निर्णय लेने में उलझन का अनुभव होगा। लव लाइफ में इस सप्ताह भी कोई इम्प्रूवमेंट के चांस बहुत ही कम हैं।

मकर (Capricon) राशि के बारे में:
इस सप्ताह प्रॉपर्टी के काम करने वाले लोगों के लिए समय ठीक है। किसी पुराने सौदे, शेयर, वसीयत, फंड आदि से फायदा हो सकता है। आप अपने आप को ऊर्जावान महसूस करेंगे, जिस भी योजना को कलात्मक तरीक़े व पूर्ण मन से करोगे, आपको निश्चित ही उसमें सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य को लेकर सजग रहे।

कुंभ (Aquarius) राशि के बारे में:
नौकरीपेशा और बिजनेस करने वाले लोगों को ज्यादा मेहनत करनी होगी। परिवार के किसी सदस्य का स्वास्थ्य बिगड़ सकता है, किसी मेहमान के आने की संभावना है। पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, जहा तक संभव हो वहां तक किसी भी व्यक्ति के साथ व्यर्थ विवाद से बचें। दूसरों पर ज़बरदस्ती अपनी बात थोपने से बचें। जीवनसाथी संग प्रेम की मधुरता बढ़ेगी।

मीन (Pisces) राशि के बारे में:
इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में आगे बढऩे के मौके मिलेंगे। कुछ मामलों में किस्मत का साथ मिलेगा। दूर के लोगों से दोस्ती हो सकती है। नए लोगों से कॉन्टैक्ट होंगे। स्वास्थ्य के लिहाज से, यह सप्ताह सामान्य रहेगा। यात्रा पर जा सकते हैं। आपका सहनशील, अटल, प्रतिबद्ध एवं उद्देश्यपूर्ण स्वभाव, समस्याओं को सुलझाने में मदद करेगा।