इस सप्ताह आपको भाग्य का साथ मिल सकता है, करियर के लिए यह समय उत्तम है, धन लाभ होने की संभावना है, नौकरी में आपका प्रमोशन होने की भी प्रबल संभावना है हालांकि कार्य स्थल पर काम का दबाव अधिक रह सकता है। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को लाभ होने की संभावना है। आमदनी भी अच्छी रहेगी, शेयर बाजार पूंजी निवेश लाभप्रद हो सकता है। लंबी दूरी की यात्रा पर जाना हो सकता है, विदेश संबंधों से आपको लाभ मिलने की प्रबल संभावना दिखाई दे रही है। लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्ते और मधुर होंगे, पारिवारिक जीवन सामान्य रहेगा। बच्चों का पढ़ाई में मन लगेगा, छात्र पढाई में अच्छा पर्दर्शन करेंगे। इस सप्ताह आपकी सेहत में सुधार देखने को मिलेगा परन्तु बच्चो की सेहत में भी गिरावट देखने को मिल सकती है। आप उनकी सेहत का पूरा ख़्याल रखें। धार्मिक कार्यों पर धन खर्च हो सकता है।
राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– काली चींटियों को चीनी खिलानी चाहिए।
– किसी भी महत्वपूर्ण कार्य के लिए जाते समय दस साल से कम आयु की कन्या के चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लेना चाहिए।
– काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
– मंगलवार को लाल मसूर की दाल दान करें।
[jwplayer yOj2Sfmi-gkfBj45V]
– धतूरे की जड़ या फूल गले में धारण करें।
– प्रत्येक मंगलवार और शनिवार को हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाएँ।
– प्रत्येक शनिवार को शनि मंदिर में जाएँ और ज़रूरतमंदों की मदद करें।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार
कुंभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, बच्चों की सेहत का रखें ख्याल
मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि
धनु राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह अटके कार्य होंगे पूरे, नौकरी में परिवर्तन के योग
कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ
मिथुन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना


