इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है, बेहद ऊर्जावान रहेंगे और प्रत्येक कार्य में आगे बढ़ कर हिस्सा लेंगे, कार्यभार बढ़ेगा। सरकारी क्षेत्र में कार्यरत लोगों को सरकारी आवास की प्राप्ति हो सकती है। छात्र भी पढ़ाई में जमकर मेहनत करेंगे। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है। अविवाहितों के लिए नए रिश्ते आ सकते हैं। इस सप्ताह आपको अपनी सेहत का ख़्याल रखने की आवश्यकता होगी, स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हो सकती है, माता पिता जी की सेहत में कमी देखने को मिल सकती है, अपना एवं माता पिता जी का ख़्याल रखें, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें हालांकि बच्चों की सेहत दुरुस्त रहेगी। पुराने दोस्तों से मुलाकात होने की भी संभावना है।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
– नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
– गर्दन में भारंगी की जड़ धारण करें।
– ललाट पर केसर का तिलक करें ।
– बरगद के पेड़ की जड़ मे दूध चढ़ाएँ।
– अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
– हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन ले।
– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– दूध, गुड़ और चावल का मंदिर में दान करें।
– मीठा खाएं और दूसरों को भी खिलाएं तथा अतिथि सत्कार में पानी की जगह शरबत या दूध पिलाएं।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार

कुंभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, बच्चों की सेहत का रखें ख्याल

मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि

धनु राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह अटके कार्य होंगे पूरे, नौकरी में परिवर्तन के योग

तुला राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ, पूंजी निवेश से मिलेगा मुनाफा

कन्या राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा मुनाफा, कार्यक्षेत्र में हो सकती है पदोन्नति

सिंह राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है वाहन सुख, कार्यक्षेत्र में हो सकती है तरक्की

कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ

मिथुन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, परीक्षा में मिल सकती है सफलता

वृषभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ सकती है आमदनी, पूंजी निवेश से होगा फायदा

मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना