इस हफ्ते भाग्‍य आपके साथ है परन्तु सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। कार्य-क्षेत्र में आपको अच्छी आमदनी प्राप्त होगी, शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। छात्रों को इस सप्ताह मेहनत करने के लिए तैयार रहना होगा, नतीजों की चिंता किए बिना मेहनत करेंगे तो कामयाबी आपके साथ होगी। वैवाहिक जीवन में नीरसता आ सकती है, विवाद होने के संकेत हैं। परिवार और मित्र: घर में किसी से अनबन हो सकती है, वाणी पर संयम रखें। इस सप्ताह अपनी सेहत का पूरा ख़्याल रखें, स्वास्थ्य को लेकर बेपरवाह ना बनें। नए दोस्त और साथी बनने के आसार हैं। धार्मिक कार्यों में आपका मन लगेगा।

राशि स्वामी: मंगल | शुभ रत्न: मूंगा | शुभ रुद्राक्ष: तीन मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– प्रति दिन सुबह हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए।
– मंदिर में मिठाई दान करें, हनुमान जी को चोला चड़ाए ।
– नियमित रूप से भगवान शिव की पूजा करें। भगवान शिव का रुद्राभिषेक करें।
– गर्दन में भारंगी की जड़ धारण करें।
– ललाट पर केसर का तिलक करें ।
– बरगद के पेड़ की जड़ मे दूध चढ़ाएँ।
– अपने घर में लाल पुष्प वाले पौधे या पेड़ लगा कर उनकी देखभाल करनी चाहिए।
– हमेशा एक लाल रंग रूमाल या नैपकिन ले।

[jwplayer 8j6w3uQ4-gkfBj45V]

– रात को सर के पास पानी रखकर सोएं और इस जल को सुबह पेड़ में डाल दें।
– दूध, गुड़ और चावल का मंदिर में दान करें।
– मीठा खाएं और दूसरों को भी खिलाएं तथा अतिथि सत्कार में पानी की जगह शरबत या दूध पिलाएं।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मेष राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह मिलेंगे सकारात्मक परिणाम, प्रॉपर्टी से होगा लाभ

वृषभ राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में होगा इजाफा, पूंजी निवेश से मिलेगा लाभ

मिथुन राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह गुस्से पर रखें काबू, निवेश करने से बचें

कर्क राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह मिलेगा आर्थिक लाभ, मिल सकती है नई जॉब

सिंह राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में बढ़ेगी आपकी साख, मिल सकता है आर्थिक लाभ

कन्या राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में मिलेगा मान-सम्मान, हो सकता है प्रमोशन

तुला राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है अप्रत्याशित लाभ, पूंजी निवेश से मिलेगा लाभ

मकर राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है आर्थिक लाभ, समाज में बढ़ेगा मान-सम्मान

धनु राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह कार्यक्षेत्र में होगी तारीफ, लॉटरी में मिल सकता है मुनाफा

कुंभ राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह शुरू कर सकते हैं नया काम, प्रॉपर्टी खरीदना होगा शुभ

मीन राशिफल (18 मार्च – 24 मार्च) : इस सप्ताह कार्य क्षेत्र में अच्छा रहेगा आपका प्रदर्शन, काम में आ सकती बाधा