साल 2017 के जनवरी (29 जनवरी-04 फरवरी) महीने का आखिरी सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाला सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 29 जनवरी (रविवार) से 04 फरवरी (शनिवार) जनवरी का दिन कैसा रहेगा। इस सप्ताह मेष राशिवाले खुद को व्याकुल पायेंगे, कोई भी फैसला हड़बड़ाहट में न लें। पैसा आपके हाथों से फिसलता नज़र आएगा और आपको पता भी नहीं चलेगा, चिंताएं भी बढ़ेंगी। इन सबके बावजूद कार्यक्षेत्र में आपका प्रदर्शन उम्दा रहेगा, जॉब से संबंधित उन्नति होगी, आपका रुका हुआ कार्य भी पूर्ण हो सकता है। सप्ताह रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है, अपनी वाणी पर संयम रखें। वहीं दूसरी ओर वृषभ वालों को व्यावसायिक सफलता से मन में उत्साह रहेगा, रुके हुए काम पूरे हो जाएंगे, सफलता मिलेगी, धन लाभ होने के भी योग बन रहे हैं। परिवार का कोई बड़ा सदस्य भी बीमार हो सकता है। किसी मेहमान के आने की संभावना है। यात्रा के दौरान एहतियात बरतने की जरूरत है। विद्यार्थियों को इस सप्ताह किये गए प्रयासों से सफलता के साथ-साथ अच्छा परिणाम प्राप्त होने के संभावना है। पारिवारिक संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी, दाम्पत्य जीवन अच्छा रहेगा।
क्या कहता है आपका इस इफ्ते (29 जनवरी-04 फरवी) का राशिफल देखें वीडियो