साल 2017 के जनवरी (22-28 जनवरी) महीने का चौथा सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाल सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सके। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 22 (रविवार) से 28 (शनिवार) जनवरी का दिन कैसा रहेगा। इस सप्ताह तुला वालों को भाग्‍य का साथ मिलेगा, स्वास्थ्य व धन मामलों को बेहतरी की ओर बढ़ाएगा। आपको काम के स्थान पर चौकन्ना रहना चाहिए। आपके दैनिक जीवन की प्रक्रियाओं में बदलाव लाएगा। सेहत भी दुरुस्त रहेगी। इस सप्ताह परीक्षा-प्रतियोगिता में सफलता मिलने की प्रबल संभावना है। समय आपके अनुकूल है। वहीं दूसरी ओर वृश्चिक वालों के लिए यह सप्ताह कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, कार्यभार बढ़ेगा, कोई भी फैसला हड़बड़ाहट में न लें। व्यापारिक व धार्मिक यात्रा के योग रहेंगे। रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है।