साल 2017 के फ़रवरी (26 फ़रवरी – 04 मार्च) महीने का आख़िरी सप्ताह है। ऐसे में विभिन्न राशि वाले जातक यह जानना चाहेंगे कि उनका आने वाला सप्ताह कैसा होगा। ताकि उसके मुताबिक वह अपने कार्य कर सकें। ऐसे में महागुरु गौरव मित्तल बता रहे हैं कि अलग-अलग राशियों के लिए 26 फ़रवरी (रविवार) से 04 मार्च (शनिवार) का दिन कैसा रहेगा। इस सप्ताह कार्य ही मेष वालों के उत्साह का स्रोत है। सप्ताह के शुरुआत में आपको अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, परन्तु सप्ताह का अंतिम हिस्सा आर्थिक दृष्टि से आपके लिए ख़र्चीला रहेगा, कार्यक्षेत्र में सीनियर्स के साथ कुछ अनबन होने की संभावना है, लाभ पाने के लिए आपको अधिक मेहनत करने की आवश्यकता होगी। किसी के मनोबल और वास्तविक सहयोग के बिना परिस्थिति का सामना करना कठिन होगा। यदि आप विवाहित हैं तो जीवनसाथी के साथ सही वक़्त बीतेगा। परन्तु घरेलु रिश्तों के लिहाज से थोड़ा कठिन हो सकता है, परिवार में माता-पिता या किसी बड़े से विवाद हो सकता है। बोलने से पहले अपने शब्दों पर ध्यान रखें।

साप्ताहिक राशिफल (26 फ़रवरी-04 मार्च): मकर को मिलेगा किस्मत का साथ, तुला वाले रखें वाणी पर संयम

वहीं दूसरी ओर इस सप्ताह वृषभ राशिवालों के लिए कुछ दिन आलस से भरे हो सकते हैं, परन्तु कारोबार में इज़ाफा होगा, शेयर बाजार आपको मुनाफा दे सकता है। छात्रों को इस सप्ताह कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है। लाइफ पार्टनर के साथ आपके रिश्‍ते और मधुर होंगे, रोमांस का भरपूर समय मिलेगा। परिवार से भरपूर मदद मिलेगी, आपके प्रियजन आपके साथ सुरक्षित, संरक्षित एवं अच्छा महसूस करेंगे। मित्र भी आपके पक्ष में खड़े रहकर आपकी मदद करते नज़र आएंगे। सेहत में भी सुधार आएगा परन्तु जीवनसाथी व माता के स्वास्थ्य की चिंता बढ़ सकती हैं।