यह सप्ताह कमाल का रहने वाला है, अपनी कार्य कुशलता और समझ-बूझ से आप हर कार्य में सफलता प्राप्त करेंगे, आर्थिक लाभ भी संभव है। आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, सीनियर्स भी आपकी मदद के लिए तैयार रहेंगे परन्तु बेवजह के विवादों से बचने की कोशिश करें। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। छात्रों को उनके परिश्रम का फल मिलेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, घर में खुशी का वातावरण देखने को मिलेगा। इस सप्ताह आपका स्वास्थ्य बेहतर रहेगा, पिताजी की सेहत में कुछ कमी देखी जा सकती है अथवा उनके साथ आपके मतभेद हो सकते हैं, कड़वी वाणी बोलने से बचें एवं उनकी सेहत का ध्यान रखे।
राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब
सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे। माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक रहेगा।
– काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
– गले में अनंतमूल धारण करें।
– मंगलवार के दिन रक्तदान करें।
– मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ।
[jwplayer 2jy9mot8-gkfBj45V]
– प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।
– काली चींटियों को रोजाना चीनी खिलानी चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।
मीन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह कारोबार में मिलेगा लाभ, सेहत में होगा सुधार
कुंभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह करनी पड़ेगी अधिक मेहनत, बच्चों की सेहत का रखें ख्याल
मकर राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह किस्मत का मिलेगा साथ, आय में होगी वृद्धि
धनु राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह अटके कार्य होंगे पूरे, नौकरी में परिवर्तन के योग
कर्क राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रॉपर्टी से लाभ, महिला मित्र से मिलेगा लाभ
मिथुन राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकती है नौकरी, परीक्षा में मिल सकती है सफलता
वृषभ राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह बढ़ सकती है आमदनी, पूंजी निवेश से होगा फायदा
मेष राशिफल (25 फरवरी- 03 मार्च) : इस सप्ताह मिल सकता है प्रमोशन, धन लाभ मिलने की संभावना
