यह सप्ताह कमाल का रहने वाला है, आपको कहीं से अप्रत्याशित लाभ मिल सकता है, कोई रुका हुआ पैसा या खोई वस्तु आपको वापस मिल सकती है अथवा आपका प्रमोशन अथवा सैलरी में वृद्धि की संभावना है। शेयर मार्केट में निवेश करना शुभ साबित हो सकता है। छात्रों का पढ़ाई में ध्यान कम लगेगा। वैवाहिक जीवन अच्छा रहेगा, परिवार में अशांति का माहौल हो सकता है। इस सप्ताह चोट लगने की आशंका है इसलिए गाड़ी चलाते समय बहुत सतर्क रहें, आपको अपनी सेहत पर ध्यान देने की आवश्यकता होगी, पिताजी का स्वास्थ्य भी कुछ कमज़ोर रह सकता है, उनकी सेहत का ध्यान रखे।

राशि स्वामी: शुक्र | शुभ रत्न: हीरा | शुभ रुद्राक्ष: छह मुखी रुद्राक्ष | शुभ दिशा: दक्षिण पूरब

सप्ताह को अच्छा बनाने के उपाय:
– माता का आशीर्वाद अहम भूमिका निभाएँगे। माता को खीर का भोग लगाने लाभदायक रहेगा।
– काले रंग की गाय की सेवा और दही से स्नान लाभदायक होगा।
– गले में अनंतमूल धारण करें।
– मंगलवार के दिन रक्तदान करें।
– मंगलवार के दिन बगीचे में या मंदिर परिसर में अनार का पौधा लगाएँ।

[jwplayer SaSl2q5Z-gkfBj45V]

– प्रत्येक गुरुवार को पीपल के पेड़ में बिना छुए जल अर्पित करें।
– काली चींटियों को रोजाना चीनी खिलानी चाहिए।
– कुष्ठ रोगियों की सेवा करनी चाहिए।
– शाम को खाने के बाद कुत्ते को रोटी देन और सुबह की शुरूआत मां के चरण स्पर्श करके करे।

मेष राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह करना पड़ेगा अधिक परिश्रम, कार्यस्थल पर मिलेगी प्रशंसा

वृषभ राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह मिल सकती है नई जॉब, आमदनी भी रहेगी अच्छी
मिथुन राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह कारोबार में हो सकता है नुकसान, निवेश करने से बचें
कर्क राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगी इनकम, मेहनत के परिणाम मिलेंगे
सिंह राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह दफ्तर में बढ़ेगा मान-सम्मान, मिल सकती है नई जॉब
कन्या राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह भाग्य देगा साथ, अटके काम पूरे होंगे
वृश्चिक राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह बढ़ेगा कार्यभार, प्रॉपर्टी में ना करें निवेश

धनु राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह काम में करेंगे अच्छा प्रदर्शन, कार्य होंगे सफल
मकर राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह हर क्षेत्र में मिल सकता है लाभ, बढ़ेगा मान-सम्मान
कुंभ राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह हो सकती है धन हानि, स्टॉक मार्केट में पैसा ना लगाएं

मीन राशिफल (18 फरवरी- 24 फरवरी) : इस सप्ताह परिस्थिति रहेगी आपके अनुकूल, आय में हो सकती है वृद्धि