हम सबके जीवन में कई बार ऐसा समय आता है, जब हमें ऋण यानी कर्ज लेना पड़ता है। कर्ज लेते समय हमें यह उम्मीद होती है कि हम इसे चुका देगें। कई बार हम ऐसा कर पाने में सफल भी रहते हैं। लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि ऋण दोष हम पर हावी हो जाता है और हम कर्ज चाहकर भी नहीं चुका पाते। ऋण दोष होने पर व्यक्ति द्वारा कमाया गया धन निरतंर खर्च होता रहता है। और उसका ऋण समय के साथ बढ़ता ही जाता है। इस स्थिति में व्यक्ति काफी परेशान हो जाता है। यदि आप भी इन दिनों ऋण दोष से जूझ रहे हैं तो परेशान मत होइए। आज हम आपको कुछ ऐसे आसान से उपाय बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप ऋण दोष से मुक्ति पा सकते हैं। मालूम हो कि ये सभी उपाय ज्योतिषशास्त्र के आधार पर बताए जा रहे हैं।
ऋण दोष के लक्षण:
1. ऋण दोष होने पर व्यक्ति कर्ज में लगातार उलझता चला जाता है।
2. ऐसे व्यक्ति में अहंकार भी काफी हद तक आ जाता है।
3. ऋण दोष से ग्रस्त व्यक्ति हमेशा अपनी ही बात करता रहता है।
4. इस स्थिति में व्यक्ति की बुद्धि काफी भ्रष्ट हो जाती है।
5. व्यक्ति मानसिक रूप से खुद को अस्थिर महसूस करने लगता है।
[jwplayer PBp2LEd4-gkfBj45V]
ऋण दोष से मुक्ति के उपाय:
1. ऋष दोष में फंसे व्यक्ति को शनिवार के दिन अपने ऊपर से नारियल उतारकर दान करने की मान्यता है।
2. व्यक्ति को प्रत्येक महीने शुक्ल पक्ष में श्री यंत्र के सामने श्री मंत्र का जाप करना चाहिए।
3. ज्योतिष के अनुसार, आपको अपने घर के दरवाजे और खिड़कियां खोलकर रखनी चाहिए।
4. मातृ ऋण होने पर मंगलवार के दिन खीर का दान करने के लिए कहा गया है।
5. मातृ ऋण हो तो अपनी माता को चांदी का सामान दान करें तो लाभ हो सकता है।
[jwplayer TFFNSd2O-gkfBj45V]