ज्योतिष शास्त्र में इस बात पर खास जोर दिया गया है कि कुंडली में ग्रहों की दशा और दिशा सही होनी चाहिए। ऐसा नहीं होने पर व्यक्ति को अपने जीवन में तमाम तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इन सबके बीच शनि ग्रह को बहुत ही खतरनाक बताया जाता है। ऐसा कहते हैं कि कुंडली में शनि की दशा व दिशा ठीक नहीं होने पर व्यक्ति कई तरह की मुसीबतों से घिर जाता है। ऐसा कहा जाता है कि जिन लोगों का शनि खराब होता है, उनके अपने परिजनों और दोस्तों से रिश्ते बिगड़ जाते हैं। ऐसे लोगों की बात-बात पर दूसरों के साथ कलह होने लगती है। इन लोगों का स्वास्थ्य खराब हो जाता है। लेकिन ज्योतिष शास्त्र में कई सारे ऐसे आसान से उपाय भी बताए गए हैं, जिनकी मदद से कुंडली में शनि की स्थिति सही की जा सकती है।

कहते हैं कि जिन लोगों की कुंडली में शनि ग्रह खराब हो, उन्हें नीलम रत्न धारण करना चाहिए। ऐसी मान्यता है कि नीलम को धारण करने से शनि का दोष समाप्त हो जाता है। नीलम धारण करते वक्त इस बात का ध्यान रखा जाना चाहिए कि उस पर किसी दूसरे रंग की छाप या निशान ना हो। यदि आप नीलम खरीद सकने की स्थिति में नहीं हैं तो नीलम के उपरत्नों को भी धारण कर सकते हैं। इनसे भी कुंडली में शनि दोष ठीक किया जा सकता है।

उल्लेखनीय है कि कुंडली में शनि की स्थिति खराब होने पर व्यक्ति को जोड़ों में दर्द की समस्या से जूझना पड़ता है। जिन लोगों को पहले से ही जोड़ों में दर्द होता है, उनकी समस्या और भी गंभीर हो जाती है। इसके अलावा शनि ग्रह की दशा व दिशा खराब होने पर व्यक्ति खुद के घर सुख से वंचित रह जाता है। यदि आपका अचानक से अपने चाचा जी के साथ विवाद होने लगे तो समझ जाइए कि आपका शनि खराब है।

[jwplayer qzuSoVz3-gkfBj45V]